News Room Post

Punjab: लुधियाना में राहुल पर हमले की कोशिश, कार का शीशा उतारा तो युवक ने फेंककर मारा झंडा

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। अगर आप राजनीतिक गतिविधियों को बारे में जानने के लिए बेताब रहने वाले लोगों की फेहरिस्त में शुमार हैं, तब तो आपको पता ही होगा कि आगामी 10 फरवरी से पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बजने जा रहा है, जिसमें सभी दलों के सियासी सूरमा अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भरसक प्रयास में जुट चुकी है। अब इनकी यह कोशिश कितनी कामयाब हो पाती है। यह तो फिलहाल आगामी 10 मार्च यानी की नतीजों के दिन ही स्पष्ट हो पाएगा, लेकिन फिलहाल सभी चुनावी सूबों की गलियां सियासी सूरमाओं की आमद से गुलजार हो रही हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने पूरे लावलश्कर के साथ चुनाव  प्रचार करने के लिए लुधियाना पहुंच थें। इस बीच उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जिसने वहां मौजूदा सभी लोगों को हतप्रभ कर दिया।

दरअसल, लुधियाना में चुनाव प्रचार करते समय राहुल  गांधी के ऊपर किसी युवक ने कांग्रेस के झंडा फेंक दिया जिससे पल भर में ही वहां मौजूदा सभी लोगों के बीच सनसनी का आलम पैदा हो गया। अब राहुल गांधी पर फेंके गए इस झंडे के वाकये को उनकी सुरक्षा में सेंध से जोड़कर देखा जा रहा है, तो कोई कह रहा है कि कांग्रेस सरकार की कार्यशैली से असंतुष्टि को प्रकट करने के लिए उन पर झंडा फेंका गया है, तो किसी का कहना है कि कांग्रेस के चुनाव प्रचार में अड़चन पैदा करने के लिए ऐसा किया गया है, तो वहीं कुछ लोग इसे विगत दिनों पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई सेंध से जोड़कर देख रहे हैं।

कहा जा रहा है कि राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई सेंध ने इस बात को प्रमाणों से साबित कर दिया कि पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था लचर है। खैर, राहुल गांधी के ऊपर झंडा फेंके जाने की वजह जो भी रही  हो, लेकिन सियासी गलियारों में कांग्रेस नेता के साथ हुई ये हरकत अभी  खासा सुर्खियों में है। गौरतलब है कि पंजाब में आगामी 14 फरवरी से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और नतीजों की घोषणा आदगामी 10 मार्च से होने जा रही है। फिलहाल, सभी सियासी दलों के सियासी सूरमा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चि कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहें हैं।

Exit mobile version