News Room Post

Atiq Ahmed: ’10 करोड़ चाहिए मुझे, नहीं तो तोड़ दूंगा हाथ-पैर…’ मुंबई के नेता को धमकाते हुए अतीक अहमद का ऑडियो हुआ वायरल

Atiq Ahmed

नई दिल्ली। अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह कहा जाने वाला अतीक अहमद अब भले ही इस दुनिया से रूखसत हो चुका हो लेकिन अभी भी उसे लेकर एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। हर दिन अतीक अहमद से जुड़े नए मामले सामने आ रहे हैं। अब इसी क्रम में अतीक अहमद का एक ऑडियो क्लिप सामने आया है। इस ऑडियो क्लिप में अतीक अहमद मुंबई के एक नेता को धमकाते हुए उससे 10 करोड़ रुपए देने के लिए कह रहा है। अतीक को ऑडियो में धमकी देते हुए भी सुनाई दे रहा है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

क्या है सामने आए ऑडियो में…

अतीक अहमद का जो ताजा ऑडियो क्लिप सामने आया है उसमें अतीक अहमद और राजनेता के बीच की बातचीत सुनाई दे रही है। ऑडियो में अतीक कहते हुए सुनाई दे रहा है कि, “मैं अतीक बोल रहा हूं, कहां हो तूम, क्या इलाहाबाद में…। इसके आगे दूसरी तरफ से आवाज आती है- नहीं मैं मुंबई में हूं। फिर अतीक नेता को धमकाते हुए 10 करोड़ की मांग करता है और कहता है कि मुझे 10 करोड़ रुपए चाहिए। चाहे अपना घर बेच, गाड़ी बेच या कुछ भी कर लेकिन मुझे पैसे चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया तो तेरे हाथ-पैर तोड़ दूंगा।”

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑडियो क्लिप

अब अतीक का ये ऑडियो क्लिप काफी वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि ये ऑडियो क्लिप 1 साल पुराना है जब अतीक अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद था। हालांकि Newsroom Post इसका ऑडियो को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के लिए बता दें कि अतीक अहमद आतंक की दुनिया का बेताज बादशाह माना जाता है। हत्या, जमीन हड़पने के साथ ही अतीक के नाम 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। बीते दिनों जब अतीक अहमद और उसके भाई को ले जाया जा रहा था तब उस दौरान पुलिस की सुरक्षा में ही 3 हमलावरों ने उन्हें गोलियों से भून दिया था। इस हादसे में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत हो गई थी।

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी थे अतीक और अशरफ

अतीक और उसके भाई अशरफ का नाम उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था। दरअसल, उमेश पाल बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का मुख्य गवाह थे। 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोपी अतीक और उसके भाई अशरफ को बनाया गया था। इस मामले में अतीक, उसके भाई अशरफ के अलावा पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगी गुलाम और गुड्डू मुस्लिम सहित नौ अन्य के खिलाफ मामला फाइल हुआ था।

Exit mobile version