News Room Post

Ayodhya News: अयोध्या को जल्द मिलेगा ये बड़ा तोहफा, रामलला के दर्शन करने देश-विदेश से सीधे उड़कर पहुंच सकेंगे भक्त

yogi

अयोध्या। रामनगरी में भगवान रामलला का दिव्य मंदिर तेजी से बन रहा है, तो साथ ही देश-विदेश से सीधे अयोध्या की कनेक्टिविटी के लिए भी तेजी से काम चल रहा है। एक तरफ दिल्ली से वाराणसी वाया अयोध्या बुलेट ट्रेन चलाने के लिए डीपीआर बनकर तैयार है। वहीं, रामनगरी को अंतरराष्ट्रीय वायु सेवा से जोड़ने के लिए भी जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के एलान के मुताबिक अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट तैयार करने का काम युद्धस्तर पर जारी है। फिलहाल इस एयरपोर्ट से 72 सीटर विमान उड़ाने के लिए रनवे और अराइवल-डिपार्चर टर्मिनल बनाने भर की जमीन है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ज्यादा बड़ा रनवे और टर्मिनल चाहिए। इसके लिए और जमीन खरीदी जा रही है।

यूपी सरकार ने अपने पिछले बजट में श्रीराम एयरपोर्ट के लिए 1001 करोड़ रुपए रखे थे। इसमें से 684 करोड़ रुपए की जमीन और मकानों को प्रशासन ने अधिग्रहित किया है। पहले अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए जनौरा, धरमपुर सहादत और गंजा गांवों की जमीन ली गई थी। अब पूरे हुसैन खां, फिरोजपुर, सरेठी, नंदापुर और कुशमाहा गांवों की जमीन ली जा रही है। इन पांच गांवों के 2800 के करीब किसानों से 450 एकड़ जमीन और 725 मकान अधिग्रहित किए जाने हैं।

पहले किसान मिल रहे मुआवजे से असंतुष्ट थे, लेकिन अब वे सरकार को जमीन बेचने के लिए तैयार हो गए हैं। ऐसे में लगातार जमीन और मकानों की खरीद जारी है। अब तक 340 एकड़ जमीन का सौदा किसान कर चुके हैं। एयरपोर्ट के पहले फेज के लिए अब 36 एकड़ जमीन का अधिग्रहण बचा है। अधिग्रहित जमीन के चारों तरफ पिलर लगाने का काम चल रहा है। योगी सरकार का इरादा पूरी जमीन अधिग्रहित करने के बाद यहां जेवर जैसा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने का है।

Exit mobile version