News Room Post

ऐसे बर्ताव कर रहे हैं, जैसे मैं आतंकवादी हूं, पेशी के लिए ले जाते समय तिलमिलाए आजम खां

नई दिल्ली। रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान बेहद गुस्से में हैं। उन्हें, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को शनिवार सुबह पेशी के लिए उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल से रामपुर भेजा गया। पेशी के लिए ले जाते समय आजम खान हत्थे से उखड़ गए। सीतापुर जेल से निकलते वक्त सांसद आजम खां ने कहा कि जेल के भीतर उनके साथ आतंकवादी जैसा सलूक किया जा रहा है। आजम को यहां उन्हें एडीजे-6 की कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आज अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र, दो पैन कार्ड और दो पासपोर्ट होने के आरोप में दर्ज मुकदमों की भी सुनवाई है। इन मुकदमों की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शनिवार को आजम खां, तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम को तलब किया था। कोर्ट ने आदेश दिया था कि शनिवार को सुनवाई के दौरान तीनों को पेश किया जाए।

ये मुकदमे भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज कराए हैं। इससे पहले आलियागंज के किसानों की जमीन कब्जाने के आरोप में दर्ज 26 मुकदमों में भी सांसद आजम खां की ओर से कोर्ट में आत्मसमर्पण का प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिस पर आज सुनवाई होगी।

आजम खां की सुरक्षा व्यवस्था के भारी इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और पीएसी के 40 जवान सहित महिला आरक्षी भी सुरक्षा में तैनात हैं। मगर आजम खान को लग रहा है कि उनके साथ ज्यादती हो रही है। वे जेल के भीतर भी सुविधाओं का इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version