News Room Post

Baba Bageshwar: इस दिन होगा ग्रेटर नोएडा में बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम, श्रद्धालुओं में उत्साह, जानें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। बाबा बागेश्वर को लेकर चर्चाओं का बाजार अब गुलजार ही रहता है। किसी ना किसी मसले पर वो खुलकर अपनी राय जाहिर करते रहते हैं। बीते दिनों पटना में आयोजित उनकी कथा खासा सुर्खियों में रही थी, जिसे लेकर बिहार का राजनीतिक पारा भी चढ़ गया था, लेकिन उन्होंने इन बातों की परवाह किए बगैर कथा को संपन्न किया। बता दें कि इस कथा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। वहीं, अब उनकी अगली कथा ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुई है। यह कथा एक सप्ताह तक चलेगी। सभी लोगों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। वहीं, आज उनकी कथा का पहला दिन था। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आइए, इस रिपोर्ट में हम आपको बाबा बागेश्वर के ग्रेटर नोएडा में आयोजित कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

कब से कब तक होगी ये कथा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस कथा का आयोजन 10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक चलेगा। वहीं बाबा बागेश्वर का दिव्य आयोजन 12 जुलाई को किया जाएगा। कथा का आरंभ सुबह 10 से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगा। इस कथा को लेकर भक्तों के बीच आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

कैसे पहुंचे सभा स्थल

बता दें कि अगर आप नोएडा या दिल्ली में रहते हैं, तो आपके पास ग्रेटर पहुंचने के लिए दो विकल्प हैं। पहला तो यह है कि आप सेक्टर 37 से आप परी चोक के लिए बस पकड़ सकते हैं। वहीं परी चौक से कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आप कोई ऑटो ले सकते हैं। इसके अलावा दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए कथा आयोजनकर्ताों की तरफ से वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे।

मिलेंगी इस तरह की सुविधाएं

वहीं, अगर आप इस कथा में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको वहां हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी। जिसमें पहली तो यह है कि कथा में आपको पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा ट्रैफिक डाइवर्जन को ध्यान में रखते हुए रूट डाइवर्जन का भी ध्यान रखा गया है। वहीं बाबा के लिए भव्य सिंहासन बनवाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए जम्मू-कश्मीर से कालिन मंगवाएं गए हैं।

Exit mobile version