News Room Post

Baba Ka Dhaba : ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने की खुदकुशी की कोशिश, सफदरजंग अस्पताल में भर्ती

Baba Ka dhaba kanta prasad

नई दिल्ली। पिछले साल कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में चर्चा में आए बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने खुदकुशी की कोशिश है। जिसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे और शुक्रवार को उन्होंने नींद की गोलियां खा लीं।

मिली जानकारी के मुताबिक, नींद की गोलियां खाने के बाद उनकी हालत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांता प्रसाद की हालत स्थिर है। वह सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू यूनिट-2 में वेंटिलेटर पर हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में कांता प्रसाद यूट्यूबर गौरव वासन से माफी मांगने के लिए चर्चा का विषय बने हुए थे। दरअसल यूट्यूबर गौरव वासन वहीं शख्स हैं जिन्होंने आर्थिक तंगी से जूझ रहे कांता प्रसाद का रोते हुए वीडियो पिछले साल सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जिसकी वजह से बाबा का ढाबा काफी फेमस हो गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने ‘बाबा’ की काफी मदद की थी। हालांकि थोड़े समय के बाद ही कांता प्रसाद ने गौरव वासन पर पैसे हड़पने का आरोप लगा दिया था। फिलहाल उसी गौरव वासन से कांता प्रसाद ने माफी मांग ली है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देख लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।

बता दें कि कांता प्रसाद वायरल वीडियो में गौरव से हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि गौरव पर हेराफेरी और चोरी का आरोप नहीं लगाया था, बल्कि ये सिर्फ गलतफहमी के चलते हुआ। इस वीडियो में कांता प्रसाद ने कहा है कि, ‘गौरव वासन, वो लड़का कोई चोर नहीं था और ना ही हमने उसे कभी चोर कहा है। बस हमारे से एक चूक हुई है कि वो जो हमने कहा कि गौरव वासन को हमने बुलाया, नहीं, गौरव अपने आप आए थे। और हम इसीलिए क्षमा मांगते हैं और जनता से कहते हैं कि कोई गलती हो तो हमें माफ करना।’

इस माफी वाले वीडियो पर लोगों का कहना है कि, आखिर सच हमेशा सामने आ ही जाता है। वहीं एक दूसरे यूजर्स ने लिखा कि यही लाइफ का सर्कल है। हालांकि, कई लोगों का ये भी कहना है कि वो बुजुर्ग हैं और उन्हें माफ कर देना चाहिए।

Exit mobile version