News Room Post

हाथी पर योग आसन करना बाबा रामदेव को पड़ा मंहगा, नीचे गिरे, वीडियो वायरल

Baba Ramdev fall from elephant during yoga : योग गुरु बाबा रामदेव (baba ramdev) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बाबा रामदेव हाथी के ऊपर बैठकर योग का आसन कर रहे हैं।

Baba Ramdev

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव (baba ramdev) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बाबा रामदेव हाथी के ऊपर बैठकर योग का आसन कर रहे हैं। लेकिन आसन करते वक्त अचानक हाथी हिलता है और बाबा का संतुलन बिगड़ जाता है और वे हाथी से नीचे गिर जाते हैं। हालांकि गनीमत ये रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। ये वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है जब योग गुरु रामदेव ने महावन रमणरेती स्थित कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में संतों को योग सिखा रहे थे। मंच पर गुरु शरणानंद महाराज ने भी योग किया था।

बता दें कि बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल हुआ है, जो करीब 22 सेकेंड का है। जिसमें बाबा रामदेव हाथी के ऊपर बैठकर योग का आसन कर रहे हैं। अचानक हाथी हिलता है और बाबा का संतुलन बिगड़ जाता है और वे हाथी से नीचे गिर जाते हैं। हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। संतों को योग आसन सिखाते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि योग करने से कठिन से कठिन रोग भी गायब हो जाते हैं।

Exit mobile version