News Room Post

Patanjali: बाबा रामदेव ने कसा डॉक्टरों पर तंज, बताया एलोपैथी से ड्रग माफियाओं का कनेक्शन

baba ramdev, patanjali,

नई दिल्ली। एलोपैथी को लेकर योग गुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) और डॉक्टरों के बीच छिड़ा विवाद कम होता नजर आ रहा था लेकिन बाबा रामदेव के अपने एक ताजा बयान से तंज कसने कोशिश की है। दरअसल बाबा रामदेव ने एलोपैथी से ड्रग्स माफियाओं की सांठगांठ को लेकर बयान दिया है। उन्होंने एलोपैथी और डॉक्टरों पर तंज कसते हुए कहा कि एलोपैथी से ड्रग माफिया बड़े स्तर पर जुड़े हुए हैं। रामदेव ने कहा कि इन ड्रग माफियाओं का रोल रिसर्च पेपर में भी है साफ दिखाई देता है। जिनके तैयार सिलेबस को डॉक्टर पढ़ रहे हैं। बाबा रामदेव ने गाजियाबाद के मोदीनगर के पास सीकरी कलां गांव में आयोजित पतंजलि योगपीठ केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर यह बात कही। रामदेव ने इस मौके पर योग और आयुर्वेद के महत्व की चर्चा की। अपनी इस चर्चा में उन्होंने एलोपैथी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रिसर्च पेपर का इस्तेमाल ड्रग माफिया अपने फायदे के लिए करते हैं।

रामदेव ने योग और आयुर्वेद के जरिए हर लाइलाज बीमारी का इलाज बताया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद और योग के जरिए सभी गंभीर रोगों का उपचार किया जा सकता है। योग गुरु रामदेव ने नीम और गिलोय के इस्तेमाल और उससे होने वाले फायदों को भी गिनातए हुए इससे जुड़ी सामने आ रही नकारात्मक खबरों को आयुर्वेद के खिलाफ साजिश करार दिया।

गौरतलब है कि, बाबा रामदेव का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हुआ था, जिसमें बाबा रामदेव कथित रूप से एलोपैथी चिकित्सा पद्धति के खिलाफ बोलते दिख रहे है।

Exit mobile version