News Room Post

West Bengal: BJP से मुक्त हुए बाबुल सुप्रियो तो लोगों ने ली चुटकी, कहा- ये राजनीति का शाहिद अफरीदी है..

Babul and Mamata

नई दिल्ली। मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद सुप्रियो मीडिया से रूबरू हुए और इस दौरान अपनी राजनीतिक यात्रा की बात करते हुए भावुक हो गए। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया। आपको बता दें कि बाबुल सुप्रियो ने सोशल मीडिया के जरिए राजनीति छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की थी। लेकिन कुछ दिनों के बाद ही उन्होंने टीएमसी का दामन थाम लिया। गौर हो कि बाबुल सुप्रियो आसनसोल सीट से बीजेपी के टिकट पर 2019 में लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी।

बाबुल सुप्रियो ने PM मोदी-शाह का जताया आभार

TMC नेता बाबुल सुप्रियो ने मीडिया से बात करते हुए, ”जिस पार्टी के लिए मैंने 7 साल मेहनत की तो पार्टी छोड़ते वक्त दिल व्यथित था। मैं पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करता हूं।”

लोगों ने बाबुल सुप्रियो पर ली चुटकी

वहीं भाजपा से मुक्त होते ही सोशल मीडिया पर बाबुल सुप्रियो लोगों के निशाने पर आ गए। निलेश नाम के यूजर ने बाबुल सुप्रियों पर तंज कसते हुए लिखा, ये राजनीति का शाहिद अफरीदी है। सन्यास लेने के बाद भी खेलता है।

Exit mobile version