News Room Post

Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विरोधियों को अब दी नई नसीहत, बोले- कायदे में रहेंगे, तो फायदे में रहेंगे

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इससे पहले कई बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि विरोधियों की ठठरी बंध जाएगी। यानी उनकी अर्थी तैयार होगी। फिर धीरेंद्र कृष्ण ने ये भी कहा था कि हिंदू चूड़ियां पहनकर न बैठें, उनका साथ दें, तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनवा देंगे।

dhirendra krishna shastri

देहरादून। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर तमाम नेताओं और अन्य लोगों ने चमत्कार के नाम पर जनता को मूर्ख बनाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वालों से धीरेंद्र कृष्ण भी अपने अंदाज में जुबानी जंग लड़ रहे हैं। इस जंग में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ताजा बयान सामने आया है। इस बयान में वो कहते दिखते हैं कि ‘कायदे में रहेंगे, तो फायदे में रहेंगे’। माना जा रहा है कि अपने विरोधियों को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ये बात कही है। अपने बयान में धीरेंद्र कृष्ण ने ये भी कहा है कि वो सनातन धर्म का झंडा उठाए रखेंगे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ताजा बयान उत्तराखंड से आया है।

यूपी के प्रयागराज में 2 फरवरी से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगने वाला है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के छतरपुर में 121 लड़कियों का सामूहिक विवाह और यज्ञ भी बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर कराने वाले हैं। इसी में शामिल होने के लिए वो साधु संतों को न्योता देने आजकल उत्तराखंड गए हैं। उत्तराखंड से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो संदेश जारी किया है। इसी वीडियो संदेश में वो कहते दिखते हैं कि कायदे में रहेंगे, तो फायदे में रहेंगे। धीरेंद्र कृष्ण के उत्तराखंड दौरे में बाबा रामदेव के शिष्य आचार्य बालकृष्ण भी उनके साथ दिखे हैं।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इससे पहले कई बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि विरोधियों की ठठरी बंध जाएगी। यानी उनकी अर्थी तैयार होगी। फिर धीरेंद्र कृष्ण ने ये भी कहा था कि हिंदू चूड़ियां पहनकर न बैठें, उनका साथ दें, तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनवा देंगे। धीरेंद्र कृष्ण ने ये बयान भी दिया था कि जो भी लोग निशाना साध रहे हैं, वे उनके खिलाफ नहीं, बल्कि सनातन धर्म के खिलाफ है। बीते दिनों नागपुर में पुलिस ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को क्लीनचिट भी दे दी थी। धीरेंद्र कृष्ण ने कहा था कि वो कोई चमत्कार नहीं करते। ईश्वर की कृपा से भक्तों की समस्या का हल करते हैं।

Exit mobile version