News Room Post

Baghel Vs TS: भूपेश बघेल की ताकत देख चुप बैठ गए राहुल गांधी, क्या छत्तीसगढ़ में बदलेगा CM?

baghel

नई दिल्ली। कांग्रेस ने किसी तरह राजस्थान में बगावत जैसी स्थिति पर काबू पा लिया था, लेकिन पंजाब और छत्तीसगढ़ ने राहुल गांधी समेत पार्टी आलाकमान को परेशान कर रखा है। पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच टकराव को आलाकमान और राहुल खत्म करा नहीं पाए हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को अपनी ताकत दिखाकर बता दिया है कि अगर उन्हें छेड़ा गया, तो दिक्कत बढ़ सकती है। कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक 70 में से 60 विधायक बघेल के खेमे के हैं। ये सभी दिल्ली आए थे। जिसकी जानकारी मिलने के बाद राहुल गांधी और सोनिया ने चुप्पी साध लेना ही बेहतर समझा। जबकि गुरुवार को राहुल गांधी कैंप से खबर फ्लोट की गई थी कि बघेल को पद छोड़ने और ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले के तहत स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को सीएम की कुर्सी छोड़ने का निर्देश दिया गया है।


भूपेश बघेल ने राहुल से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में सरकारी प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण करने का न्योता राहुल गांधी को दिया है। वहीं, छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रविंदर चौबे ने भी कह दिया कि ढाई-ढाई साल वाली बात हवा-हवाई है। उन्होंने मीडिया को बताया कि भूपेश बघेल और राहुल के बीच तो प्रोजेक्ट्स के बारे में बात हुई। ऐसे में सवाल ये है कि अगर प्रोजेक्ट्स के बारे में ही बात करनी थी, तो अपने करीबी 60 विधायकों को बघेल आखिर दिल्ली क्यों लाए थे ?


बहरहाल, भूपेश बघेल की ताकत देखने के बाद राहुल गांधी समेत कांग्रेस आलाकमान की चुप्पी बहुत कुछ कह रही है, लेकिन सवाल ये भी है कि सीएम पद का सपना संजोए टीएस सिंहदेव की अगली चाल क्या होगी ? सिंहदेव पूरे देश में अब तक के अकेले ऐसे मंत्री बन चुके हैं, जिसने अपनी सरकार के खिलाफ विधानसभा से वॉकआउट किया। तो क्या सिंहदेव कांग्रेस से भी वॉकआउट कर सकते हैं ? इस सवाल का जवाब कांग्रेस के तमाम दिग्गजों को भी मथ रहा है।

Exit mobile version