नई दिल्ली। दिवंगत आरजेडी नेता और लालू परिवार के करीबी माने जाने वाले शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाबुद्दीन और उनकी पत्नी हिना शहाब ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर संपन्न हुआ, जहां आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की उपस्थिति में ओसामा और हिना शहाब को पार्टी में शामिल किया गया।
Patna, Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav says, “Hena Shahab is the wife of Mohammad Shahabuddin, Who was a founding member of our party and served as an MP and MLA for a long time. Today, his wife and son (Osama Shahab) have joined the party, and our National President personally… pic.twitter.com/L6PchJw4h7
— IANS (@ians_india) October 27, 2024
सूत्रों के अनुसार, इस अवसर पर आरजेडी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ मौजूद रही। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि शहाबुद्दीन परिवार का आरजेडी के साथ पुराना संबंध रहा है, और ओसामा का पार्टी में आना आरजेडी के लिए महत्वपूर्ण है। तेजस्वी यादव ने ओसामा का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी सदस्यता से सीवान और आसपास के क्षेत्रों में आरजेडी की स्थिति को और मजबूती मिलेगी।
“हम लोगों की कद्दावर नेता रही हिना शहाब ने पुनः पार्टी सदस्यता ग्रहण की है उनके पुत्र ओसामा शहाब भी पार्टी में शामिल हुए हैं.”- RJD नेता तेजस्वी यादव#Bihar #BiharPolitics #RJD #TejashwiYadav #MohammadShahabuddin #VistaarNews https://t.co/DQKaTrkQPP pic.twitter.com/CbrsWqEWOg
— Vistaar News (@VistaarNews) October 27, 2024
बता दें कि ओसामा शहाब के पिता, शहाबुद्दीन, बिहार के चर्चित और विवादास्पद नेता माने जाते थे। अपने समय में उनकी इलाके में तूती बोलती थी, बड़े-बड़े माफिया और नेता उनके नाम से कांपते थे। लेकिन शहाबुद्दीन का बुरा दौर भी आया, जब वे कई आपराधिक मामलों में फंस गए और उन्हें जेल की सजा काटनी पड़ी। शहाबुद्दीन के निधन के बाद भी उनके बेटे ओसामा ने अपने क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है और उन्हें एक प्रभावशाली नेता के रूप में देखा जाता है। आरजेडी के इस फैसले को पार्टी कार्यकर्ताओं का भी समर्थन मिला है। पार्टी के अनुसार, ओसामा शहाब और हिना शहाब के शामिल होने से सीवान क्षेत्र में पार्टी को खासा लाभ होगा। इससे क्षेत्र में आरजेडी की पकड़ और मजबूत होगी, जो आगामी चुनावों में फायदेमंद साबित हो सकती है।