News Room Post

Bakrid 2021: ईद-उल-अज़हा पर योगी सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश, नहीं किया पालन तो होगी कार्रवाई

CM Yogi Adityanath

नई दिल्ली। बकरीद के मौके पर जहां लोगों में खुशी और उत्साह देखा जा रहा है, तो वहीं दूसरी और कोरोना संक्रमण को ध्यान रखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। यूपी में बकरीद को ध्यान में रखते हुए, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है। सीएम ने कहा कि कोविड को देखते हुए ईद के किसी भी आयोजन में 50 से ज्यादा लोग जमा न हों। इसके साथ ही कहा कि ये सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी गोवंश/ऊंट या अन्य प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो। यदि कोई व्यक्ति या परिवार ऐसा करता पाया जाए तो उन पर कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि देश में 21 जुलाई को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा।

सीएम ऑफिस की ओर से जारी किए गए इस निर्देश में साफ कहा गया कि कुर्बानी सार्वजनिक स्थलों पर नहीं की जाएगी। इसके लिए चिन्हित स्थलों या अपने निजी परिसर का ही उपयोग किया जाए। इस दौरान साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखना महत्वपुर्ण बताया गया है। प्रशासन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो। बता दें कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए यूपी के कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कोरोना संक्रमण के कारण बकरीद की नमाज मोहल्ले की मस्जिदों में ही अदा करने की अपील की है। इसके साथ ही सरकार ने दूसरे साल भी उत्तर प्रदेश में बकरीद के मौके पर ऊंटों की कुर्बानी नहीं देने के आदेश जारी किए हैं।

 इस्लाम धर्म का बड़ा त्योहार

बता दें कि ईद उल अजहा यानी बकरीद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। बकरीद इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक यह त्यौहार 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है। बकरीद का त्योहार रमजान का महीने खत्म होने के 70 दिन के बाद मनाया जाता है। इस साल यह भारत में यह त्योहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा।

Exit mobile version