News Room Post

Eid al-Adha 2023: देश में धूमधाम से मनाई जा रही बकरीद, एक-दूसरे से गले मिलकर लोगों ने मनाई खुशी, पीएम मोदी ने भी दी बधाई

Eid al-Adha 2023

नई दिल्ली। देशभर में आज गुरुवार, 29 जून 2023 को एक ओर जहां देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2023) मनाई जा रही है तो वहीं, मुस्लिम समुदाय बकरीद मना रहे हैं। बकरीद को ईद उल-अजहा भी कहा जाता है। बकरीद पर सुबह से ही नमाजी नमाज अदा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर देशभर से कई वीडियोज सामने आए हैं जिसमें लोग नमाज अदा करते हुए और एक दूसरे के गले मिलते दिखे। नमाज अदा करने के बाद बकरे और दूसरे जानवरों की कुर्बानी दी जाती है। ईद के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।

नीचे देखिए सोशल मीडिया पर देशभर से सामने आए वीडियो

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ट्वीट कर देशवासियों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी है। 

ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर दिल्ली में लोगों ने जामा मस्जिद में नमाज़ अदा की गई।

महाराष्ट्र में लोगों ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर माहिम दरगाह में नमाज अदा की।

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ईद-उल-अजहा(बकरीद) के मौके पर पंजा शरीफ दरगाह में नमाज अदा की।

ईद-अल-अज़हा के अवसर पर लोग जम्मू में नमाज अदा करते दिखे.

पटना के गांधी मैदान में ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर नमाज़ अदा करते लोग.

ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर जयपुर में लोगों ने अदा की नमाज ।

कोयंबटूर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर लोगों ने नमाज अदा की।

 ईद-अल-अजहा के अवसर पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने सुपौल स्थित एक मस्जिद में नमाज अदा की।

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (डीपीएपी) प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद ने ईद-उल-अजहा(बकरीद) के मौके पर रेड क्रॉस मस्जिद में नमाज अदा की.

Exit mobile version