News Room Post

Ballia incident: बलिया विधायक के बयान से भाजपा आलाकमान नाराज, नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष को किया फोन

BJP President JP Nadda

नई दिल्ली। बलिया कांड (Ballia incident) पर बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह (MLA Surendra Singh) के बयान पर पार्टी आलाकमान ने सख्त तेवर दिखाए है। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP President JP Nadda) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (UP BJP chief Swatantra Dev Singh) से फोन पर बात की। इसमें उन्होंने बलिया की घटना को लेकर दिए भाजपा विधायक के बयान पर नाराजगी जाहिर की।

सूत्रों के मुताबिक, यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से जेपी नड्डा ने कहा कि विधायक सुरेंद्र सिंह बलिया घटना की जांच में किसी प्रकार का दखल देने की कोशिश न करें, नहीं तो पार्टी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। इतना ही नहीं, भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा है कि इस मामले में विधायक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जाए।

बता दें कि इससे पहले मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह के समर्थन में आए बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह को स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ तलब किया था और इस तरह की बयानबाजी से बचने की नसीहत दी थी।

Exit mobile version