News Room Post

Bangladeshi MP Murder: बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम की 5 करोड़ में सुपारी लेकर की गई थी हत्या, बिना पासपोर्ट भारत में घुसे थे हत्यारे

Bangladeshi MP Murder: इस मामल में पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक भारतीय कैब ड्राइवर को भी धर लिया है। उससे पूछताछ की गई है। बांग्लादेश के अख़बारों की रिपोर्ट के अनुसार अजीम का कोलकाता में बड़ा अवैध गोल्ड बिज़नेस था। इसी कारोबार में अजीम और उसके सहयोगी अख्तरुज्जमां के बीच थोड़ी खटास आ गई थी। इसके बाद अमानुल्लाह नाम के एक व्यक्ति ने अजीम की सुपारी ली। इस शख्श को ढाका से अरेस्ट किया गया है।

नई दिल्ली। कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद की हत्या के मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में अब एक और नई जानकारी निकलकर सामने आ रही है। सांसद अनवारुल अजीम की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी, और इसमें उसके पुराने साथी शामिल थे। इस सुपारी के लिए 5 करोड़ टका में डील की गई थी। सांसद की हत्या के मामले पर बांग्लादेश के गृहमंत्री ने बताया कि पिछले हफ्ते अनवारुल का मर्डर कोलकाता के एक फ्लैट में कर दिया गया था। इसमें शामिल सभी लोग बांग्लादेश के ही रहने वाले हैं। सांसद का मर्डर पूरी तरह से प्लानिंग करके किया गया है। भारतीय पुलिस हमारे साथ सहयोग कर रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है। इस केस में ढाका पुलिस ने तीन संदिग्धों की भी गिरफ्तारी कर ली है।

इस मामल में पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक भारतीय कैब ड्राइवर को भी धर लिया है। उससे पूछताछ की गई है। बांग्लादेश के अख़बारों की रिपोर्ट के अनुसार अजीम का कोलकाता में बड़ा अवैध गोल्ड बिज़नेस था। इसी कारोबार में अजीम और उसके सहयोगी अख्तरुज्जमां के बीच थोड़ी खटास आ गई थी। इसके बाद अमानुल्लाह नाम के एक व्यक्ति ने अजीम की सुपारी ली। इस शख्श को ढाका से अरेस्ट किया गया है।


आपको बता दें कि बांग्लादेशी सांसद को कोलकाता के एक होटल में पहले तकिए से मुंह दबाकर मौत के घाट उतारा गया, इसके बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके बैग में पैक करके ठिकाने लगाने के लिए एक भारतीय व्यक्ति को सौंप दिया था। अजीम 12 मई की रात को कोलकाता पहुंचे थे, जिसके बाद वे उस रात एक करीबी के घर पर ही रुके थे। वो अपने रिश्तेदार के घर से ये कहकर निकले थे कि डॉक्टर के पास जा रहे हैं, लेकिन फिर लौटकर आए ही नहीं। इसके बाद सीधे उनकी हत्या होने की खबर सामने आई।

Exit mobile version