News Room Post

Jammu-Kashmir: बारामूला ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 3 लाख से अधिक लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन की खुराक

Corona Vaccine

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का कहर अब थमते नजर आ रहा है। कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं महामारी के इस दौर में वैक्सीन को एक बड़े हथियार के तौर पर देखा जा रहा है। सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द लोगों का टीका लगाया जा सके। एक कुछ तरफ जहां कुछ राज्यों की सरकार कोरोना वैक्सीन की किल्लत की कमी का हवाला दे रहे है और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे है, जबकि कुछ राज्य ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कर रही है।

इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर ने नया मुकाम हासिल किया है। दरअसल बारामूला (Baramulla) ने कोविड-19 टीकाकरण में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में टीकाकरण शुरू होने के बाद से कोविड-19 वैक्सीन की 3.0 लाख से अधिक खुराक दी गई। पीआईबी जम्मू-कश्मीर (PIB in Jammu and Kashmir ) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

पिछले 24 घंटे की बात करें तो,जम्मू-कश्मीर में 1440 नए मामले सामने आए है, जबकि इस दौरान 23 लोगों की जान गई है।

Exit mobile version