नई दिल्ली। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को बरेली की अदालत ने नोटिस जारी कर तलब किया है। ओवैसी को 7 जनवरी को अदालत में पेश होना होगा। संसद भवन में शपथ ग्रहण के दौरान ओवैसी ने जय फिलिस्तीन का नारा लगाया था, यह नोटिस उसी मामले में जारी किया गया है। बरेली के एक अधिवक्ता वीरेंद्र गुप्ता की तरफ से इस संबंध अदालत में याचिका दायर की गई है। इससे पहले वीरेंद्र गुप्ता ने बरेली की एमपी-एमएलए कोर्ट में भी याचिका दायर की थी मगर उसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने जिला जज की कोर्ट में याचिका दायर की।
याचिकाकर्ता का कहना है कि संसद में जय फिलिस्तीन का नारा लगाकर ओवैसी ने संवैधानिक एवं कानूनी मान्यताओं का उल्लंघन करने का काम किया है। यह भारत के संविधान का अपमान करने के जैसा है। वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि संसद जैसी जगह पर किसी दूसरे देश की जय जयकार करना देश विरोधी है। अधिवक्ता ने कहा कि जय फिलिस्तीन के नारे से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है और इसीलिए उन्होंने हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ वाद दायर किया है।
लोकसभा चुनाव के बाद असुदुद्दीन ओवैसी बतौर हैदराबाद सांसद जब संसद में 25 जून को शपथ ले रहे थे तो उन्होंने सबसे पहले उन्होंने बिस्मिल्लाह पढ़ा था। इसके बाद उन्होंने उर्दू में सांसद पद की शपथ ली थी। शपथ लेने के बाद अंत में उन्होंने जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन और अल्ला हू अकबर का नारा लगाया। जैसे ही ओवैसी ने जय फिलिस्तीन का नारा लगाया संसद में बैठे बीजेपी और एनडीए सांसदों ने इसका विरोध जताया। शपथ ग्रहण के बाद जब पत्रकारों ने ओवैसी से सवाल किया तो उन्होंने कहा था कि इसमें गलत क्या है, जो बोल दिया सो बोल दिया। ओवैसी के जय फिलिस्तीन नारे को लेकर काफी हो हल्ला मचा था।