News Room Post

Covid On Rise Again: हो जाइए सावधान, इन राज्यों में फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना के मरीज!

CORONA 1

नई दिल्ली। देशभर में मौसम बदल रहा है। लोग मौसमी खांसी-जुकाम और बुखार से परेशान हैं। डॉक्टरों के यहां ऐसे मरीजों की तादाद काफी है। वहीं, कोरोना यानी कोविड-19 एक बार फिर पैर पसारता दिख रहा है। पिछले 5 हफ्ते से लगातार कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ रही है। ज्यादातर मामले दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में देखे जा रहे हैं। कोरोना के मरीजों की तादाद में ये बढ़ोतरी भले ही कम है, लेकिन खतरे की घंटी अभी से बजने लगी है। जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते कोरोना मरीजों की संख्या 1898 हो गई है। ये एक हफ्ते में 63 फीसदी की उछाल है। इससे पहले के दो हफ्तों में 39 और 13 फीसदी की बढ़ोतरी कोरोना मरीजों की संख्या में हुई थी।

अगर कोरोना के नए मरीजों की संख्या की बात करें, तो पिछले हफ्ते 1898 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले के हफ्ते में 1163 और उससे पहले के हफ्ते में 839 नए कोरोना मरीज मिले थे। ये संख्या भले ही अभी कम लग रही है, लेकिन आगे चलकर मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी के संकेत अभी से मिलने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में 27 फरवरी से 5 मार्च तक कोरोना के 477 नए मरीज मिले। वहीं, केरल में 410 और महाराष्ट्र में 287 कोरोना मरीज मिले हैं। भारत में पिछले साल जुलाई के बाद कोरोना के मरीजों की तादाद में एक बार फिर बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि नए मरीजों में से किसी की जान नहीं गई है।

दुनिया में कोरोना महामारी से अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। पिछले साल के अंत में चीन में भी कोरोना महामारी ने एक बार फिर सिर उठाया था। इसकी वजह से वहां हजारों लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। भारत में भी साल 2020 में हजारों लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई थी। फिर वैक्सीन कार्यक्रम शुरू होने के बाद से कोरोना के नए मरीज मिलने बहुत कम हो गए थे।

Exit mobile version