News Room Post

ITPO Complex: उद्घाटन से पहले प्रगति मैदान ITPO कॉम्प्लेक्स में PM मोदी ने की पूजा, श्रमिकों को इस तरह किया सम्मानित

ITPO Complex

नई दिल्ली। आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स परिसर (ITPO Complex) को पुनर्विकसित किया जा चुका है। आज शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक भव्य उद्घाटन समारोह के लिए आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स (ITPO Complex Inauguration) लौटेंगे लेकिन इससे पहले पीएम मोदी ने सुबह 10 बजे प्रगति मैदान पहुंचे। यहां उन्होंने पूजन-हवन किया। कुर्ता-शौल ओढ़े पीएम मोदी (pm narendra modi) इस दौरान पारंपरिक अंदाज में नजर आए। पूजा-पाठ में शामिल होने के बाद पीएम मोदी ने सेंटर के निर्माण में शामिल श्रमिकों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने श्रमिकों को शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित भी किया।

आज शाम भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) परिसर का औपचारिक उद्घाटन होना है। इस दौरान जी20 टिकट और स्मारक सिक्का भी जारी किया जाना है। पीएम मोदी शाम करीब 7 बजकर 5 मिनट पर संबोधन भी देंगे।

प्रगति मैदान परिसर के नाम से जाना जाता है ITPO परिसर

प्रगति मैदान परिसर के नाम से प्रसिद्ध आईटीपीओ परिसर (ITPO) 123 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। एक तरह से ये रिसर बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए देश की सबसे बड़ी जगह है। इस आईटीपीओ परिसर के सम्मेलन केंद्र के ‘लेवल-3’ पर सात हजार लोग बैठ सकते हैं।

आपको बता दें, आने वाले सितंबर महीने में 9-10 तारीख को G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन होना है। नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में पुनर्विकसित भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) कॉम्प्लेक्स में G20 नेताओं की बैठक की मेजबानी की जाएगी। आज 26 जुलाई को इस कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन होना है। इस बार ये पुनर्विकसित आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स G20 देशों के नेताओं की बैठकों की मेजबानी करेगा।

Exit mobile version