News Room Post

PM Modi On Budget Session: हुड़दंगी सांसदों पर निशाना, नारी शक्ति की तारीफ; जानिए बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा

नई दिल्ली। आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो रही है। मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के अंत में गुरुवार को अंतरिम बजट पेश करेगी। पूर्ण बजट लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार लाएगी। बजट सत्र से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने संसद में हुड़दंग करने वाले सांसदों पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि जिनको आदतन हुड़दंग करने की आदत हो गई है, जो आदतन लोकतांत्रिक मूल्यों का चीरहरण करते हैं, ऐसे सभी माननीय सांसद आज जब आखिरी सत्र में मिल रहे हैं, तब आत्मनिरीक्षण करेंगे कि 10 साल में उन्होंने जो किया, अपने संसदीय क्षेत्र में भी 100 लोगों से पूछ लें। किसी को याद नहीं होगा कि इतना हुड़दंग किया। मोदी ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि इस साल जिसको जो रास्ता सूझा, उस प्रकार से संसद में सबने अपना-अपना काम किया।

विपक्षी सांसदों के हंगामे पर मोदी ने कहा कि विरोध का स्वर तीखा क्यों न हो, लेकिन जिसने सदन में उत्तम विचारों को लाभान्वित किया, उनको बड़ा वर्ग याद करता होगा। आने वाले दिनों में जब भी सदन की चर्चाएं कोई देखेगा, तो एक-एक शब्द इतिहास की तारीख बनकर उजागर होगा। मोदी ने कहा कि जिन्होंने विरोध किया हो, बुद्धि प्रतिभा का दर्शन कराया होगा। हमारे प्रति तीखी प्रतिक्रिया की होगी। उसके बाद भी मैं मानता हूं कि बहुत बड़ा वर्ग लोकतंत्र प्रेमी सभी लोग इस व्यवहार की सराहना करते हैं, लेकिन जिन्होंने सिर्फ नकारत्मकता, हुड़दंग किया होगा उनको शायद ही कोई याद करे।

मीडिया को अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि नए संसद भवन में पहले सत्र के आखिर में नारीशक्ति वंदन अधिनियम का गरिमापूर्ण फैसला लिया था। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को हमने देखा कि किस तरह देश में कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति के सामर्थ्य को, शौर्य और संकल्प की ताकत को अनुभव किया। मोदी ने कहा कि आज बजट सत्र शुरू हो रहा है, जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन और कल निर्मला सीतारमण का अंतरिम बजट एक तरह से नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है।

Exit mobile version