News Room Post

Ayodhya: चुनाव से पहले अयोध्या में थी रेल हादसा कराने की तैयारी, खोल दिए गए थे ट्रैक, गुजरी कई ट्रेनें

AYODHYA RAILWAY STATION

नई दिल्ली। पांच राज्यों के आगामी चुनावों व गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर अयोध्या में भयावह रेल हादसा कराने की तैयारी थी। हादसे को अंजाम देने के लिए रेलवे ट्रैक के नटों को खोल भी दिया गया था, जहां से कई ट्रेनें गुजरी भी थीं, लेकिन वो तो शुक्र है कि कोई हादसा होता उससे पहले ही रेल कर्मियों को नजर नटों से बंधनमुक्त ट्रेकों पर पड़ गई, जिसके फौरन बाद ट्रेकों को दुरूस्त किया गया, लेकिन जैसे ही यह पूरा मामला रेल कर्मियों के आलाकमान तक पहुंचा, तो सनसनी मच गई कि आखिर किसने इस हरकत को अंजाम दिया है। इस पूरे मामले को आतंकी साजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव व गणतंत्र दिवस से पहले की इस हरकत को कई चश्मों से देखा जाना लाजिमी है।

फिलहाल, रेलवे पुलिसकर्मियों की तरफ से पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जैसे ही इस पूरे मामले की सच्चाई उजागर होकर सामने आएगी, तो आरोपी को कतई नहीं बख्शा जाएगा, लेकिन यहां हैरान करने वाली बात यह भी रही कि नटों से बंधनमुक्त हो चुके ट्रैकों पर एक या दो नहीं, बल्कि 6 ट्रेनें गुजरी थी, वो तो शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है, अन्यथा इन असामाजिक तत्वों के लोगों ने चुनाव से पहले देश में अफरातफरी का माहौल पैदा करने की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन हमारे रेल कर्मियों ने अपने सूजबूझ का सहारा लेते हुए इनकी नापाक इरादों को धरातल पर उतारने से पहले ही नाकाम कर दिया।

बहरहाल, अब यह पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में है। अब इस पूरे मामले को विभिन्न पहुलओं से जांच किए जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस पूरे मामले को आतंकी गतिविधियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन यहां गौर करने वाली बात है कि यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब गणतंत्र दिवस समेत किसी खास मौके पर देश में सनसनी मचाने की कोशिश की गई हो, बल्कि इससे पहले भी इस तरह के कई मामले प्रकाश में आते रहे हैं।

Exit mobile version