News Room Post

Ram Mandir Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, जानिए क्या कुछ कहा?

Ram Mandir Pran Pratishtha: राष्ट्रपति ने आगे प्रधानमंत्री का जिक्र कर कहा कि आपके द्वारा किया गया 11 दिवसीय कठिन अनुष्ठान पवित्र धार्मिक पद्धतियों का अनुसरण मात्र नहीं है, बल्कि त्याग की भावना से प्रेरित सर्वोच्च आध्यात्मिक कृत्य है तथा प्रभु श्री राम के प्रति संपूर्ण समर्पण का आदर्श है। आपकी अयोध्या धाम के इस पवित्र पावन अवसर पर मैं आपको अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं।

नई दिल्ली। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ”अयोध्या धाम में नए मंदिर में प्रभु श्री राम की जन्मस्थली पर स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आप विधिवत तपश्चर्या कर रहे हैं। इस अवसर पर मेरा ध्यान इस महत्वपूर्ण तथ्य पर है कि उस पावन परिसर में आपके द्वारा संपन्न की जाने वाली अर्चना से हमारी अद्वितीय सभ्यागत यात्रा का एक ऐतिहासिक चरण पूरा होगा।”

वहीं, राष्ट्रपति ने आगे प्रधानमंत्री का जिक्र कर कहा कि आपके द्वारा किया गया 11 दिवसीय कठिन अनुष्ठान पवित्र धार्मिक पद्धतियों का अनुसरण मात्र नहीं है, बल्कि त्याग की भावना से प्रेरित सर्वोच्च आध्यात्मिक कृत्य है तथा प्रभु श्री राम के प्रति संपूर्ण समर्पण का आदर्श है। आपकी अयोध्या धाम के इस पवित्र पावन अवसर पर मैं आपको अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं। अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन से जुड़े देशव्यापी उत्सवों के वातावरण में भारत के चितंरन आत्मा की उन्मुक्त अभिव्यक्ति दिखाई देती है। यह हम सभी का सौभाग्य है कि हम सब अपने राष्ट्र के पनुरुत्थान के नए काल चक्र के शुभारंभ के साक्षी बन रहे हैं। वहीं, राष्ट्रपति ने आगे अपने बयान में कहा कि, ‘प्रभु श्री राम के साहस, करुणा और कर्तव्यनिष्ठा के जिन सार्वभौमिक मूल्यों की प्रतिष्ठा की गई थी उन्हें इस भव्य मंदिर के माध्यम तक जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

बता दें कि राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पत्र प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले लिखा है, जिसमें कई बातों का जिक्र किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कुछ घंटों का ही समय शेष रह चुका है। इस खास मौके पर पूरी अयोध्या को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है। हर गतिविधियों को सीसीटीवी कैमरे में कैद किया जा रहा है। बहरहाल, अब सभी राम भक्तों को उस पल का इंतजार है, जब अयोध्या में राम मंदिर का उद्गाटन होगा

Exit mobile version