News Room Post

Rajasthan: गारंटी कार्ड के लिए इंतजार करते रहे लाभार्थी, सीएम गहलोत के साथ तमाशा देखने में मशगूल रहे राजस्थान के अधिकारी

rajasthan

नई दिल्ली। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र में स्थित बीगोद कस्बे में एक घटना के कारण प्रशासनिक अधकारियों की लापरवाही को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, मांडलगढ़ क्षेत्र में चल रहे मंहगाई राहत शिविर में जहां खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे हुए थे, वहां आए कलाकारों ने इतना धमाकेदार प्रदर्शन किया कि वहां मौजूद हर कोई हैरान होकर उनके प्रदर्शन को एकटक देखता रहा। यहां राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे लाभाकारी योजनाओं के लिए लाभार्थी गारंटी कार्ड प्राप्त करने के लिए इंतजार कर रहे थे। इस बीच कलाकारों की टीम ने उनके शो-शिल्प का प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके चलते प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और जन प्रतिनिधि उनके प्रदर्शन को देखने में इतने मशगूल हो गए कि वो भूल ही गए कि आखिर किस काम के लिए वो पहुंचे हैं।

जानकारी के अनुसार यहां कलाकारों की टीम ने खुद को जोखिम में डालकर बेहद अद्भुत प्रदर्शन किया। उन्होंने भारी वजनवाले पत्थरों को रस्सी से बाँध लिया और दांतों से पकड़कर हवा में उछालना शुरू कर दिया। उन्होंने लंबे बालों में दो भारी गैस सिलेंडर बाँधकर हवा में जोरदार घुमावदार करतब दिखाया। उन्होंने बड़ी लग्जरी कार को भी अपने बालों से बाँधकर खींचा। इसके अलावा, उन्होंने अपने हाथों से एक सेंड स्टोन को तोड़ने के समान जख्मी करतब भी दिखाए। हालांकि, किसी भी अवसर पर इन कलाकारों को रोकने की कोई कोशिश नहीं की गई।

इस टीम के करतब देखने वालों में सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल थे। वे सब उनके करतबों पर तालियां बजाकर उनका आनंद ले रहे थे, हालांकि यदि कोई दुर्घटना हो जाती, तो जिम्मेदार कौन होता, यह सवाल उठता। ऐसे करतब जानलेवा साबित हो सकते हैं, लेकिन इसको लेकर कोई भी चिंतित नजर नहीं आया। सब खेल को देखने में बेहद मशगूल रहे।

Exit mobile version