News Room Post

West Bengal: बंगाल में तीसरे फेज की वोटिंग से पहले आया ‘ऑडियो टेप’, ममता बनर्जी और भतीजे की खोल दी पोल!

abhishek banerjee

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जारी विधानसभा चुनाव के बीच एक कथित ऑडियो टेप सामने आया है। जिससे बंगाल में चल रहे ‘भ्रष्टाचार के खेल’ का खुलासा हो रहा है कि कैसे कटमनी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) तक पहुंच रही है। इस ऑडियो टेप में दावा किया जा रहा है कि ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी तक हर महीने 35 करोड़ रुपये पहुंचाने की बात की जा रही है। इस ऑडियो टेप के सामने आने के बाद ममता बनर्जी मुश्किलों में फस गई है। इस कथित ऑडियो टेप के आधार पर अब भाजपा ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगा रही है। बता दें कि बंगाल में 2 चरण का मतदान हो चुका है। तीसरे फेज के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी।

शुवेंदु अधिकारी का ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप

वहीं ऑडियो टेप सामने आने के बाद भाजपा ममता सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर वार करते हुए कहा कि,  TMC ने इस बार चुनाव में प्रत्याशियों को जो गैर-अधिकारिक रुपये भेजे हैं, उसके सब आंकड़े हमारे पास हैं, सही वक्त पर हम उसका खुलासा करेंगे। ये रुपये भी गाय तस्करी, कोयला माफिया के रुपये से बांटे गए थे। उन्होंने कहा कि कोयला घोटाले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और राज्य सरकार की भूमिका साबित हो गई है, मुख्यमंत्री के भतीजे को 900 करोड़ रुपये गए।

बता दें कि इस ऑडियो टेप में कोल तस्करी केस के मुख्य आरोपी अनूप मांझी के करीबी गणेश बागड़िया और एक सरकारी अफसर के बीच बातचीत का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा ऑडियो टेप में दोनों की बातचीत में अभिषेक बनर्जी तक हर महीने 35 करोड़ रुपए पहुंचाने का दावा भी किया गया है। ये पैसा कोल माफिया से विनय मिश्र के जरिए अभिषेक बनर्जी तक पहुंचाने की बात टेप में किये जाने का दावा है। ऑडियो टेप में सिंडिकेट का जिक्र किया गया है। हालांकि, न्यूजरूम पोस्ट इस ऑडियो टेप की पुष्टि नहीं करता है।

यहां जानिए ऑडियो क्लिप में क्या है? 

Exit mobile version