News Room Post

बंगाल में भाजपा-TMC के बीच जुबानी जंग तेज, बंगाल BJP नेता ने कहा- ‘अगर एक मारोगे, तो हम चार मारेंगे’

BJP

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए पथराव के बाद भाजपा लगातार टीएमसी पर हमलावर हुई है। दोनों राजनीतिक दलों के बीच जुबानी दंगल तेज हो गई है। जहां जेपी नड्डा ने ममता राज में पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है तो वहीं ममता बनर्जी ने इस हमले को नौटंकी करार दिया है। ममता ने कहा कि, इतनी सुरक्षा के बाद भी कोई किसी को कैसे छू सकता है। इसके जवाब में जेपी नड्डा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ममता बनर्जी को प्रशासन के बारे में पता नहीं है। हमलावरों को रोकना पुलिस का काम है। बंगाल में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है। वहीं इस पलटवार के अलावा बंगाल बीजेपी के नेता सायंतन बसु ने भी टीएमसी पर निशाना साधा है। सायंतन बसु ने कहा है कि अगर एक मारोगे, तो हम चार मारेंगे।

बता दें कि बसु ने कहा कि, कल रात टीएमसी के अभिषेक बनर्जी के दिल्ली आवास पर जो कालिख पोती गई, वो अभी सिर्फ एक शुरुआत है। गौरतलब है कि सायंतन बसु बंगाल बीजेपी में महासचिव पद पर हैं। नड्डा के काफिले पर हमले के बाद भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष का एक पोस्टर सामने आया है, जिसमें वो ‘बदले’ की बात कर रहे हैं। दिलीप घोष ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि बदला होबे, बदलाव होबे। यानी हम बदलाव भी करेंगे और बदला भी लेंगे।

माना जा रहा है कि ये घोष का ये पोस्टर ममता बनर्जी के एक पुराने नारे से मिलता जुलता है। जिसमें उन्होंने कहा था कि, बदला नहीं, बदलाव चाहिए की बात की थी। आपको बता दें कि जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा था कि, “नाटक और हॉग मीडिया के जरिए बीजेपी लोगों को रैली तक नहीं ला सकी। क्या इसकी योजना बनाई गई? उन्होंने कैसे वीडियो तैयार किए। जबकि बीएसएफ और सीआरपीएफ के रहते कोई आपको कैसे छू सकता है?”

वहीं नड्डा ने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि, ममता प्रशासन से अब कोई उम्मीद नहीं रह गई है। ममता सरकार में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। बंगाल की दशा अब खराब है। ये गलत लोगों के हाथों में चला गया है। उन्होंने कहा कि ममता सरकार में अराजकता हावी हो गई है। ममता सरकार से त्रस्त हुए लोगों को लेकर नड्डा ने कहा कि, ममता दीदी को राज्य के लोगों ने अब नमस्ते कहने का फैसला कर लिया है। डायमंड हार्बर में लोग जिस तरह से एकत्र हुए और हमारा समर्थन किया, उससे पता चलता है कि लोगों ने ममता सरकार के खिलाफ मतदान करने का फैसला कर लिया है।

Exit mobile version