News Room Post

West Bengal: दीदी की बढ़ी मुश्किलें, राज्यपाल धनखड़ आज करेंगे हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा

Jagdeep Dhankhad And Mamta banarjee

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्य में हिंसा हुई थी। जिसके बाद आज हिंसा प्रभावित इलाकों का राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar) दौरा कर हालात का जायजा लेंगे। इसकी जानकारी खुद राज्यपाल धनखड़ ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है। बता दें 2 मई को आए चुनावी नतीजे के बाद भड़की हिंसा में कई भाजपा कार्यकर्ताओं की जान चली गई थी।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज के दौरे के दौरान कूचबिहार में माथाभांगा, शीतलकूची और दिनहटा जाएंगे।

वहीं अब राज्यपाल और ममता सरकार के बीच वार-पलटवार का शुरू हो गया है। राज्यपाल का यह दौरा टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बिल्कुल भी रास नहीं आया। राज्यपाल धनखड़ ने चुनाव के दौरान और इसके बाद हिंसाग्रस्त रहे कूचबिहार जाने का ऐलान किया तो ममता सरकार को यह नागवार गुजरा।

ममता बनर्जी ने राज्यपाल के दौरे को नियमों और प्रोटोकॉल के खिलाफ बताया तो धनखड़ ने आपत्तियों को दरकिनार करते हुए कहा है कि वह अपना काम कर रहे हैं।

Exit mobile version