News Room Post

Bengal Violence: BJP कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में CBI ने 20 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

Bengal Violence

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले में CBI की ओर से जांच की जा  रही है। वहीं अब कांकुड़गाछी में बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की हत्या के मामले में सीबीआई की ओर से अब 20 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। इन लोगों पर हत्या के साथ-साथ कई तरह के आरोप लगाए हैं। वहीं अब सीबीआई ने गुरुवार को सियालदह कोर्ट में एक आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है।

बता दें कि दो मई को प्रदेश में चुनावों के परिणाम घोषित किए गए थे, उसी दिन बीजेपी के कार्यकर्ता की हत्या भी कर दी गई थी। इस हत्या के मामले में अभिजीत सरकार के भाई विश्वजीत सरकार ने टीएमसी समर्थकों पर आरोप लगाया गया था। इसके साथ ही मामले में सीबीआई की टीम सबसे पहले अभिजीत सरकार के घर में गई थी और उनके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की गई थी। जहां परिजनों ने बंगाल पुलिस पर भी असहयोग का आरोप लगाया था।

4 महीने बाद हुआ था अंतिम संस्कार

बता दें कि जांच की वजह से अभिजीत सरकार के शव का अंतिम संस्कार करने की अनुमति भी नहीं दी गई थी। शव मिलने के बाद अभिजीत सरकार के परिवार ने यह सवाल किया कि क्या शव अभिजीत का है। उनका आरोप था कि सबूत मिटाने के प्रयास में शव को हटाया गया होगा। फिर मृतक के शरीर का डीएनए टेस्ट करने का आदेश भी दिया गया था। लेकिन जब से उच्च न्यायालय ने चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया, डीएनए रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी गई थी। जिसके बाद अदालत ने निर्देश दिए ओर मृतक का शव सौंपा गया था।

Exit mobile version