नई दिल्ली।1 मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में जोरदार धमाका हुआ था, जिसमें 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि अब बम विस्फोट को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान कर ली है और पुलिस ने आरोपी की खोजबीन भी शुरू कर दी है। राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान हो गई और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।
#WATCH | A team of FSL, Bomb Disposal Squad and Dog Squad conducts an investigation at the explosion site at The Rameshwaram Cafe in Bengaluru’s Whitefield area. pic.twitter.com/iJf7rVvcwN
— ANI (@ANI) March 2, 2024
आरोपी की हुई पहचान
राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बताया कि आरोपी शख्स की उम्र 30 साल के करीब होगा। आरोपी की पहचान सीसीटीवी के जरिए की गई है। सीसीटीवी में आरोपी को बम ले जाते देखा जा रहा है, जो बैंग में बम लेकर जा रहा है। जिसके कुछ देर बात ही जोरदार धमाका होता है और अफरा-तफरी मच जाती है। इससे पहले आरोपी कैफे में जाकर रवा इडली खाने के लिए कूपन लेता है लेकिन वहां बैग रखकर बिना खाए ही तुरंत निकल जाता है…। ये भी बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिससे लगातार पुलिस और सेंट्रल क्राइम ब्यूरो पहचान कर रही है। शख्स भी बेंगलुरु का रहने वाला है।
Bengaluru: Pralhad Joshi, Yediyurappa, and Karnataka Guv meet victims of Rameshwaram Cafe blast
Read @ANI Story | https://t.co/xWo7eQFqY9#BengaluruBlast #RameshwaramCafe #PralhadJoshi pic.twitter.com/185MoVIn3W
— ANI Digital (@ani_digital) March 1, 2024
धमाके के लिए आईईडी का इस्तेमाल
वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी बताया कि धमाके लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस को बैग के अलावा पूरे कैफे या आस-पास कही भी आईईडी। हालांकि ये आतंकी हमला था या नहीं…इस बात को लेकर पुलिस ने साफ बयान नहीं दिया है।
Rameshwaram Cafe blast: “Incident could have been averted,” says Pralhad Joshi, seeks NIA probe
Read @ANI Story | https://t.co/VyYJsEoweM#BengaluruBlast #PralhadJoshi #Karnataka #NIA pic.twitter.com/r09ww7JXCO
— ANI Digital (@ani_digital) March 1, 2024
पुलिस मामले की जांच कर रही है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के तार बड़े आतंकी संगठन से न जुड़े हो। वहीं सोशल मीडिया पर सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो गई है,जिसमें आतंकी को देखा जा रहा है कि कैसे भी बैग लेकर कैफे के अंदर जाता है।