News Room Post

Bengaluru Metro Fare Hike: कांग्रेस शासित कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रहने वालों पर महंगाई का फूटा बम, मेट्रो का सफर हुआ महंगा; पहले बसों के किराए में हुआ था इजाफा

Bengaluru Metro Fare Hike: बीएमआरसीएल ने बताया है कि पीक आवर के दौरान स्मार्ट कार्ड इस्तेमाल करने पर बेंगलुरु मेट्रो किराए में 5 फीसदी छूट मिलेगी। ऑफ पीक आवर में किराए में 10 फीसदी की छूट होगी। वहीं, रविवार और छुट्टियों के दिन स्मार्ट कार्ड से सफर करने पर 10 फीसदी किराया छूट मिलेगी। नॉन पीक आवर सुबह 8 बजे तक, फिर दोपहर से 4 बजे तक और सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे से मेट्रो सेवा बंद होने तक होगा।

बेंगलुरु। कांग्रेस शासित कर्नाटक में पहले बिजली, पानी की दरें बढ़ीं। फिर सरकारी बसों के किराए में 15 फीसदी इजाफा किया गया था। अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मेट्रो के किराए में करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बेंगलुरु मेट्रो के किराए में ये बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है। ये किराया पीक और नॉन पीक समय के लिए अलग-अलग होगी। बेंगलुरु मेट्रो में अब अधिकतम किराया 90 रुपए होगा। ये पहले 60 रुपए था। वहीं, मेट्रो के प्री-पेड कार्ड में अब 90 रुपए बैलेंस भी रखना होगा। पहले ये 50 रुपए था। खास बात है कि जनवरी में ही बेंगलुरु सेंट्रल के बीजेपी सांसद पीसी मोहन ने सोशल मीडिया पोस्ट किया था कि मेट्रो के किराए में प्रस्तावित 45 फीसदी की बढ़ोतरी को रोक दिया गया है। उन्होंने कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार ने बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी बीएमआरसीएल से इस बारे में फैसला लेने से पहले रिपोर्ट मांगी है।

अब बीएमआरसीएल ने शनिवार को मेट्रो का किराया बढ़ाने का फैसला किया और इसे आज से लागू कर दिया। बीएमआरसीएल का कहना है कि बेंगलुरु मेट्रो का किराया तय करने वाली कमेटी ने 16 दिसंबर 2024 को संशोधित किराए संबंधी सिफारिश की रिपोर्ट पेश की थी। बेंगलुरु मेट्रो रेल कानून के तहत किराया तय करने वाली कमेटी की सिफारिश बीएमआरसीएल को माननी होती हैं। ऐसे में बीएमआरसीएल बोर्ड ने 9 फरवरी से बेंगलुरु मेट्रो का किराया बढ़ाने का फैसला किया है। अब बेंगलुरु में मेट्रो से 4 किलोमीटर तक जाने पर 20 रुपए देने होंगे। वहीं, 6 किलोमीटर तक 30 रुपए, 8 किलोमीटर तक 40 रुपए, 10 किलोमीटर तक 50 रुपए, 12 किलोमीटर तक 60 रुपए, 20 किलोमीटर तक 70 रुपए 25 किलोमीटर तक 80 रुपए और 30 किलोमीटर के लिए 90 रुपए किराया लिया जाएगा।

बीएमआरसीएल ने बताया है कि पीक आवर के दौरान स्मार्ट कार्ड इस्तेमाल करने पर बेंगलुरु मेट्रो किराए में 5 फीसदी छूट मिलेगी। ऑफ पीक आवर में किराए में 10 फीसदी की छूट होगी। वहीं, रविवार और छुट्टियों के दिन स्मार्ट कार्ड से सफर करने पर 10 फीसदी किराया छूट मिलेगी। नॉन पीक आवर सुबह 8 बजे तक, फिर दोपहर से 4 बजे तक और सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे से मेट्रो सेवा बंद होने तक होगा। बेंगलुरु मेट्रो का किराया बढ़ने से लाखों लोगों की जेब पर असर पड़ना तय है। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से बिजली और पानी भी महंगे हो चुके हैं। अब ट्रांसपोर्ट के लिए कीमत बढ़ोतरी भी जनता के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

Exit mobile version