नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कोरोना संक्रमण हो गया है। मुख्यमंत्री ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पर यह जानकारी साझा की है। सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के कारण मैं आगामी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा।
स्वास्थ्य समस्या के चलते आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं एवं आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा।
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 6, 2024
सीएम ने बताया कि पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य समस्या के चलते आज कोरोना परीक्षण कराया था जिसमें रिजल्ट पॉजिटिव आया। उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है। सीएम ने कहा कि वो डाक्टरों के परामर्श का पालन करते हुए फिलहाल सेल्फ आईसोलेशन में हैं।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना मिली। मैं उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।@BhajanlalBjp
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 6, 2024
वहीं, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सीएम भजनलाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना मिली। मैं उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कृषि अनुसंधान केंद्र दुर्गापुरा में आयोजित शक्ति वंदन अभियान के समापन समारोह में वर्चुअल शिरकत की और उपस्थित नारी शक्ति को संबोधित किया। कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता:’। आज ऑडिटोरियम कृषि अनुसंधान केन्द्र दुर्गापुरा में आयोजित शक्ति वंदन अभियान के समापन समारोह कार्यक्रम में उपस्थित नारी शक्ति को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इस सुअवसर पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी के ओजस्वी उद्बोधन का श्रवण करते हुए उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त करने का भी सुअवसर प्राप्त हुआ।
महिलाएं सशक्त होंगी तो देश और प्रदेश सशक्त होगा।
इसके लिए हम कार्य कर रहे है।📍ऑडिटोरियम कृषि अनुसंधान केन्द्र दुर्गापुरा में आयोजित शक्ति वंदन अभियान के समापन समारोह कार्यक्रम pic.twitter.com/tOUiE6qCnt
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 6, 2024
आपको बता दें कि भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए जिसके बाद उनको मुख्यमंत्री बना दिया गया। भजन लाल को संघ और भाजपा संगठन दोनों का करीबी माना जाता है। राजस्थान की पूर्व सीएम और वरिष्ठ भाजपा नेत्री ने वसुंधरा राजे ने विधायक दल के नेता के तौर पर भजनलाल के नाम का प्रस्ताव रखा था जिस पर सर्वसम्मति से उन्हें नेता चुन लिया गया।