नई दिल्ली। यूं तो रोजाना आप सोशल मीडिया पर हजारों तरह की वीडियोज देखते होंगे। कभी कोई मस्ती मजाक वाली वीडियो तो कभी इमोशनल करने वाली वीडियो…हालांकि कई बार हमें कुछ ऐसी वीडियो दिख जाती है जो सामान्य से थोड़ी हटकर होती है। ये वीडियो देखने के बाद आप न सिर्फ इसे पूरा देखने पर मजबूर हो जाते हैं बल्कि दूसरो के साथ शेयर भी करते हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक अमेरिकन महिला शानदार भांगड़ा करती हुई नजर आ रही है।
इंटरनेट पर खासी मशहूर हो रही है महिला
ओमाला (Omala) नाम की ये अमेरिकन महिला इंस्टाग्राम पर अपने भांगड़ा करते हुए वीडियो के चलते इंटरनेट पर खासी मशहूर हो रही है। चौंकाने वाली बात ये है कि ये महीना बिना किसी ट्रेनिंग के इतना शानदार भांगड़ा कर रही है कि कोई भी देखकर तारीफ न करें ऐसा हो नहीं सकता। महिला ने इस बात को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बायो में लिखी है। महिला ने बताया है कि वो सेल्फ टॉट भांगड़ा डांसर है यानि उसने खुद से ही उन्होंने पंजाबियों की तरह नाचना सीखा है।
एक से बढ़कर है मूव्स
ओमाला (Omala) के जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं उनमें देखा जा सकता है कि काफी खूबसूरती के साथ ओमाला भांगड़ा करती हुई दिखाई दे रही है। बॉलीवुड गाने पर भी अमाला के बेहतरीन मूव्स लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर रहा है। किसी रील में ओमाला स्लो भांगड़ा डांस कर रही है तो किसी रील में उनका तेज तर्रार अंदाज देखने को मिल रहा है। लोग अब ओमाला के इन वीडियोज को काफी पसंद कर रहे हैं। कमेंट बॉक्स में भी लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।