News Room Post

Breaking news: PM मोदी को मिलेगा एक और अंतरराष्ट्रीय सम्मान, भूटान देने जा रहा है अपना सर्वोच्च नागरिक अवार्ड

PM MODI

नई दिल्ली। भूटान सरकार (Bhutan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का ऐलान किया है। भूटान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार नगदग पेल जी खोरलो से सम्मानित करने की घोषणा की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक नाम एक और अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान जुड़ गया है। आपको बता दें, पीएम मोदी को दिया गया ये अवॉर्ड भूटान का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है। भूटान सरकार की तरफ से इसको लेकर घोषणा कर दी गई है। ध्यान हो इससे पहले कई और देशों ने भी पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं। आपको बता दें कि भूटान ने प्रधानमंत्री मोदी को ये पुरस्कार दोस्ती और आपसी सहयोग के लिए दिया है।

भूटान सरकार की ओर से इसे लेकर बताया गया है कि पीएम मोदी ने महामारी के दौरान काफी सहयोग किया था। अपने लोगों की ओर से भूटान ने पुरस्कार के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को हमेशा एक महान और आध्यात्मिक इंसान के रूप में देखा है। भूटान ने प्रधानमंत्री मोदी को देश आने का न्योता भी दिया है।

वहीं भूटान सरकार द्वारा पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मानित किए जाने पर केंद्रीय मंत्री नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री और देशवासियों को बधाई दी है।

Exit mobile version