News Room Post

2 More Arrested In NEET UG Paper Leak : नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, ट्रंक से पेपर चोरी करने वाले इंजीनियर समेत दो को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने आज दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज सिंह उर्फ आदित्य और राजू सिंह के रूप में हुई है। पटना से गिरफ्तार पंकज उर्फ आदित्य ने हजारीबाग में ट्रंक से नीट के पेपर चुराए थे और राजू ने पेपर को सर्कुलेट किया था। पंकज उर्फ आदित्य 2017 में एनआईटी जमशेदपुर से सिविल इंजीनियरिंग कर चुका है। सीबीआई के अनुसार पेपर हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से लीक हुआ था। यहीं ट्रंक में पेपर रखे गए थे। इनमें से एक सेट की सील टूटी हुई थी। इस मामले में सीबीआई ने पहले ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से पूछताछ की थी और बाद में पेपर लीक में संलिप्तता के चलते प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया था।

सीबीआई लगातार पेपर लीक मामले की तह तक पहुंचने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इस मामले में सीबीआई 13 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, अब 2 और लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इस तरह से मामले में अब तक 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आपको बता दें कि 4 जून को नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद शुरू हुआ। इस बार नीट परीक्षा में 67 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। हैरानी की बात ये है कि इन 67 में से 6 छात्र तो ऐसे हैं जिन्होंने एक ही सेंटर पर परीक्षा दी थी। इसी बात को लेकर अभ्यर्थी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर 67 टॉपर कैसे हो सकते हैं।

साथ ही एक सेंटर में प्रश्नपत्र देर से पहुंचने के कारण वहां के 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। अभ्यथियों की ओर से ग्रेस मार्क्स दिए जाने में भी धांधली का आरोप लगाया गया। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जिसके बाद इन छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द कर इनकी दोबारा परीक्षा कराए जाने का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि जो अभ्यर्थी दोबारा एग्जाम नहीं देना चाहते वो ग्रेस मार्क हटाकर अपने मूल अंकों के साथ काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं। 23 जून को इन अभ्यर्थियों का री एग्जाम कराया गया था जिसमें सिर्फ 813 अभ्यर्थी ही परीक्षा में बैठे थे।

Exit mobile version