News Room Post

Mahua Moitra: महुआ प्रकरण पर बड़ी कार्रवाई, एथिक्स कमेटी ने लोकसभा स्पीकर को भेजी रिपोर्ट

नई दिल्ली। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कल एथिक्स कमेटी के समक्ष 500 पन्नों की रिपोर्ट पेश की गई थीं, जिसमें उनके द्वारा की गई गतिविधियों का पूरा ब्योरा दर्ज था। काफी देर तक एथिक्स कमेटी की जिरह हुई, जिसमें महुआ पर गंभीर आरोप लगाए। हालांकि, उन्होंने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर इन्हें राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया और कहा कि संसद में केंद्र सरकार अडानी पर सवाल पूछने की वजह से उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है। सनद रहे कि बीते दिनों हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें अडानी पर अपनी बजबजाती आर्थिक हालत छुपाने का आरोप लगाया था, ताकि उसके शेयर के दाम ना गिरे, लेकिन हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट आउट कर अडानी की बजबजाती आर्थिक स्थिति की पोल खोल कर दी थी, जिसके बाद केंद्र की मोदी सरकार पर भी सवाल उठे थे। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था। इसी क्रम में महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार पर जमकर सवाल दागे थे।

वहीं, अब जब टीएमसी सांसद पर पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप लगाए जा रहे हैं , तो उन्होंने अडानी का राग अलापा है। यही नहीं, अब अडानी राग से भी काम नहीं चला, तो उन्होंने महिला कार्ड भी खेला, लेकिन अफसोस, यह भी कारगर साबित नहीं हुआ। दरअसल, टीएमसी सांसद ने कहा कि बंगाल की महिलाएं मां काली और मां दुर्गा का रूप होती हैं। तुम लोग अपनी ओछी साजिशों से इन्हें गिरा नहीं पाओगे। जिस पर बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि इस बात में कोई दो मत नहीं है कि बंगाल की महिलाएं मां दुर्गा और मां काली का रूप होती हैं, लेकिन वो तुम्हारी तरह नहीं होती हैं, जो कि चंद कॉस्मेटिक्स के लालच में आकर अपने सिद्धांतों की तिलांजलि दे जाए।

इस तरह से इन तमाम मुद्दों पर संसद की एथिक्स कमेटी में महुआ मोइत्रा प्रकरण पर जिरह हुई। जिसमें सभी ने अपने पक्ष रखे। इसके अलावा मुहआ के विरोध में 500 पन्नों की रिपोर्ट भी दाखिल हुई। उधर, अब खबर है कि इस रिपोर्ट को लोकसभा स्पीकर को भेज दिया गया है। अब स्पीकर इस पर क्या फैसला लेते हैं। ये देखने वाली बात होगी। बता दें कि बीते गुरुवार को संसद की एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को लोकसभा की सदस्यता से रद कराने के लिए सिफारिश भी की थी। जिसके पक्ष में 6 तो विरोध में 4 लोगों ने वोट किया था, जिसमें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी नवनीत कौर का नाम भी शामिल था। अभी तक महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद किए जाने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Exit mobile version