News Room Post

Rajasthan: अलवर में शिव मंदिर तोड़ने पर अधिकारियों पर हुआ बड़ा एक्शन, SDM समेत इन अधिकारियों पर गिरी गाज

Rajasthan: केशव कुमार मीणा का नाम 186 नम्बर पर है। उनका तबादला रामगढ़ पचवारा में किया गया है और उसी समय जारी सस्पेंड ऑर्डर के तहत उनका मुख्यालय कार्मिक विभाग शासन सचिवालय जयपुर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के यहां रहेगा।

Alwar Temple

नई दिल्ली। राजस्थान की गहलोत सरकार ने सोमवार रात को एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत उन्होंने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कुल 239 RAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं। ये तबादले मंदिर तोड़ने के विवाद में हुए। बता दें, अप्रैल महीने में ये दूसरा मौका है जब इसी महीने सरकार ने इतने बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव किए है। अलवर के राजगढ़ के SDM केशव कुमार मीणा पर कहर बरपा है। कार्मिक विभाग ने उनका सस्पेंड ऑर्डर जारी कर दिया है साथ ही राजगढ़ एसडीएम का ट्रांसफर और सस्पेंड ऑर्डर दोनों लगभग साथ-साथ निकाले हैं। तबादला किए जाने वाले कुल 239 आरएएस अफसरों की लिस्ट में केशव कुमार मीणा का नाम 186 नम्बर पर है। उनका तबादला रामगढ़ पचवारा में किया गया है और उसी समय जारी सस्पेंड ऑर्डर के तहत उनका मुख्यालय कार्मिक विभाग शासन सचिवालय जयपुर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के यहां रहेगा। मीणा के साथ अलवर ADM डॉ सुनीता पंकज का भी तबादला कर दिया गया है। इसके अलावा इस ट्रांसफर लिस्ट में कजोड़मल डूंडिया, लेखराज तोसावड़ा, पुखराज सेन और मुकुल शर्मा जैसे कई बड़े अफसरों के नाम भी शामिल है।

देखें किस अधिकारी के तबादले कहां हुए?

कजोड़मल डंडिया – अतिरिक्त आयक्त (प्रथम) ई.जी.एस., जयपर

लेखराज तोसावड़ा – अतिरिक्त आयक्त (प्रशासन), वाणिज्यिक कर, जयपुर

पखराज सेन – अतिरिक्त आयुक्त (वैट एण्ड आई.टी.), वाणिज्यिक कर विभाग, जयपुर

मुकुल शर्मा – संयुक्त शासन सचिव कार्मिक (क-3) विभाग, जयपुर

रामनिवास मेहता – संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क-2/नियम) विभाग, जयपुर

दुर्गेश कुमार बिस्सा – अतिरिक्त आयुक्त, सीएडी, आईजीएनपी, बीकानेर

डॉ. अरूण गर्ग – सलाहकार (इन्फ्रा), रीको जयपुर

बाबलाल गोयल – अतिरिक्त आयुक्त (पी.आर.एन. एवं पनर्वास) जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर

बाल मुकुन्द असावा – सचिव, नगर विकास न्यास, उदयपुर

हनुमान मल ढ़ाका – संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री, जयपुर

अरूण कुमार हसीजा – संयुक्त शासन सचिव, वित्त विभाग, जयपुर

अरूण प्रकाश शर्मा – अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), एचसीएम रीपा, बीकानेर

कमलराम मीणा – सचिव, नगर विकास न्यास, भरतपुर

रामस्वरूप सचिव – उपायुक्त, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, जयपुर

जगवीर सिंह – संयुक्त शासन सचिव, गृह (पुलिस) विभाग, जयपुर

डॉ. गिरीश पाराशर – अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जयपुर

गोपाल राम बिरदा – आयुक्त, नगर निगम, बीकानेर

विवेक कुमार – मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्‌ अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), चुरू

डॉ. प्रेम सिंह चारण – अतिरिक्त आयुक्त, उपनिवेशन, बीकानेर

नारायण सिंह चारण – मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सिरोही

रामनिवास जाट-॥ – रजिस्ट्रार, राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर

परशुराम धानका – अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, टोंक

जय नारायण मीणा – सचिव, जोधपुर विकास प्राधिकरण

डॉ. महेन्द्र लोढ़ा – अतिरिक्त निदेशक, आयुर्वेद विभाग, अजमेर

डॉ. भागचन्द बधाल – अतिरिक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, जयपुर

अशोक कुमार-॥ – उपायुक्त (प्रशासन), वाणिज्यिक कर विभाग, उदयपुर

सुरेश कुमार नवल – निदेशक (अराजपत्रित), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, जयपुर एवं अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), पंचायती राज (चिकित्सा) विभाग, जयपुर

दिनेश कुमार शर्मा – अतिरिक्त जिला कलक्टर, जयपुर-प्रथम

जय सिंह – अतिरिक्त निदेशक, कृषि, जयपुर

कैलाश चन्द्र यादव – विशिष्ठ सहायक, मंत्री, राजस्व विभाग, जयपुर

कालूराम – अतिरिक्त निदेशक, लोक सेवाऐं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, जयपुर

निशा मीणा – संयुक्त शासन सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर

श्वेता फगोड़िया – अतिरिक्त आबकारी आयुक्त, उदयपुर

दाताराम – अतिरिक्त जिला कलक्टर, जैसलमेर

नीतू राजेश्वर – उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर

ओंकार मल – रजिस्ट्रार, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर

हरभान मीणा – शासन उप सचिव, कार्मिक (क-2/नियम-वादकरण), जयपुर

अमृता चौधरी – अतिरिक्त कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर), जयपुर (पूर्व)

मोहम्मद अबूबक्र – अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर (दक्षिण)

भागीरथ बिश्नोई – उपायुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग, जोधपुर

शेलेन्द्र देवडा – उप निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग, जोधपुर

नरेन्द्र पाल सिंह – उप निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग, बीकानेर

शम्भू दयाल मीणा – उपायुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग, कोटा

प्रभा गौतम – अतिरिक्त जिला कलक्टर, उदयपुर

राजपाल सिंह – आयुक्त, नगर निगम, कोटा दक्षिण

ओम प्रकाश बिश्रीई – अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जोधपुर

डॉ. प्रिया बलराम शर्मा – शासन उप सचिव, कार्मिक (ख), जयपुर

डा. प्रवीण कुमार – अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम, जयपुर ग्रेटर,

भावना शर्मा – उप निदेशक महिला एवं बाल विकास, बारां

प्रहलाद सहाय नागा – विशिष्ठ सहायक, मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जेल

सीमा शर्मा – अतिरिक्त महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक (प्रशासन), अजमेर

ऋषिबाला श्रीमाली – रजिस्ट्रार, तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर

रौनक बैरागी – अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन, उप सचिव (तृतीय), पंचायती राज विभाग, जयपुर

कीर्ति राठौड – उपायुक्त, जनजाति क्षत्रीय विकास विभाग, बांसवाड़ा

गोविन्द सिंह राणावत – अतिरिक्त आयुक्त टीएडी, उदयपुर

अनीता मीणा – भू-प्रबन्ध अधिकारी, उदयपुर

नीलिमा तक्षक – रजिस्ट्रार, राजस्थान विवि

रंजीता गौतम – अतिरिक्त निदेशक (शिशु), समेकित बाल विकास विभाग, जयपुर

मंजू – अतिरिक्त निदेशक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर

चावण्डदान चारण – जिला रसद अधिकारी, उदयपुर

अमानुल्लाह खान – अतिरिक्त जिला कलेक्टर, (सीलिंग) न्यायालय, बूंदी

रामचन्द्र बैरवा – उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, बीकानेर वृत

राकेश कुमार गुप्ता – विशेषाधिकारी (भूमि अवाप्ति), रीको, जयपुर

ब्रजमोहन बैरवा – अतिरिक्त जिला कलक्टर, कोटा

मेघराज सिंह मीणा – उपायुक्त, नगर निगम, जयपुर हैरिटेज

डॉ. गुन्जन सोनी – अतिरिक्त जिला कलक्टर, भिवाड़ी (अलवर)

बृजमोहन नोगिया – शासन उप सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, जयपुर

हरीसिंह मीणा – राजस्व अपील अधिकारी, चित्तौड़गढ़

डॉ. सुनीता पंकज – सचिव (प्रशासन), जोधपुर विद्युत वितरण निगम

अखिलेश कुमार – अतिरिक्त जिला कलक्टर, अलवर

सोहन राम चौधरी – उपायुक्त, नगर निगम, जयपुर ग्रेटर

रामचरण शर्मा – अतिरिक्त जिला कलक्टर, राजसमन्द

श्याम सिंह शेखावत – अतिरिक्त निदेशक, पर्यटन विभाग जयपुर

Exit mobile version