News Room Post

Gorakhnath Temple: गोरखपुर कांड का आरोपी अहमद मुर्तजा पर होगा बड़ा एक्शन, लगेगा UAPA

murtaza

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) के बाहर पीएसी जवानों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी आए दिन एक के बाद एक बड़े खुलासे कर रहा हैं। यूपी एटीएस (UP ATS) से पूछताछ के दौरान मुर्तजा अब्बासी ने कई कबूलनामा किया है। एटीएस ने इसी मामले में मुर्तज़ा अब्बासी से पूछताछ के आधार पर 5 संदिग्धों को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए ये सभी लोग कट्टरपंथी थे और आरोपी मुर्तजा अब्बासी की हर गतिविधि की जानकारी इन्हें मालूम थी। इसी बीच अब एटीएस अहमद मुर्तजा अब्बासी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। ATS मुर्तजा अब्बासी के खिलाफ यूएपीए एक्ट यानी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत कार्रवाई करने जा रही है। इतना ही नहीं इसके बाद नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी यानी एनआईए को मामले की विवेचना सौंपी जाएगी। आपको बता दें कि यूएपीए के तहत पुलिस ऐसे अपराधियों या संदिग्ध चेहरों को चिन्हित करती है, जो कि आतंकवादी गतिविधियों में जुड़े होते हैं।

वहीं यूपी एटीएस की जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपी मुर्तजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था और इतना ही नहीं फेसबुक पर वो एक नहीं बल्कि 6 आईडी चलाता था जिसमें हर एक में उसके करीब 1 हजार फ्रेंड थे। इसके अलावा एटीएस की पूछताछ में मुर्तजा ने ये भी खुलासा किया कि वो देश में शरिया कानून लागू होने की चाह रखा था। उसने ये भी बताया कि गोरखनाथ मंदिर पर हमला से हाइप क्रिएट की जाए ताकि बड़े स्तर पर इसकी चर्चा हो सके।

इससे पहले आरोपी मुर्तजा के कबूलनामा का वीडियो सामने आया था। जिसमें वो कह रहा था कि CAA-NRC को लेकर गुस्से में था। मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है। उसने पूछताछ में ये भी बताया था कि वो नेपाल भी गया था।

 

Exit mobile version