नई दिल्ली। एक बड़े राजनीतिक बदलाव के तहत आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता और मंत्री राजकुमार आनंद भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। आनंद, जिन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले अपने मंत्री पद से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का दामन थामा था, अब भाजपा में शामिल हो गए हैं। उनके साथ आप के मौजूदा विधायक करतार सिंह तंवर, रत्नेश गुप्ता, सचिन राय, पूर्व विधायक वीना आनंद और आप पार्षद उम्मेद सिंह फोगट भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में यह समारोह आयोजित किया गया।
आप सांसद संजय सिंह ने साधा बीजेपी पर निशाना
आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, ‘आपने साइकिल चोर घड़ी चोर बाइक चोर कार चोर सोना चोर सुना होगा लेकिन “BJP” पार्षद चोर विधायक चोर सांसद चोर पार्टी चोर है सारे दाग चुटकियों में धुले “मोदी वाशिंग पाउडर”
आपने
साइकिल चोर
घड़ी चोर
बाइक चोर
कार चोर
सोना चोर सुना होगा लेकिन “BJP”
पार्षद चोर
विधायक चोर
सांसद चोर
पार्टी चोर है
सारे दाग चुटकियों में धुले “मोदी वाशिंग पाउडर” pic.twitter.com/GWdxXghDsU— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 10, 2024
इससे पहले अप्रैल में राजकुमार आनंद ने भ्रष्टाचार पर आप के रुख से असंतुष्ट होकर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका इस्तीफा सीधे तौर पर विवादास्पद शराब नीति मामले से जुड़ा था, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत प्रमुख नेताओं की गिरफ्तारी हुई थी। राजकुमार आनंद ने हाल ही में नई दिल्ली सीट से बीएसपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें केवल 5,629 वोट मिले। इस सीट पर बीजेपी की बांसुरी स्वराज ने 78,370 वोटों की बढ़त के साथ जीत हासिल की, उन्हें कुल 453,185 वोट मिले। AAP के सोमनाथ भारती 374,815 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
पटेल नगर से विधायक रह चुके आनंद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली कैबिनेट में समाज कल्याण और एससी/एसटी मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि AAP छोड़ने फैसला आम आदमी पार्टी के ऊपर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते लिया, उन्होंने कहा कि में ऐसी पार्टी में नहीं रहना चाहता जो भ्रष्टाचार में लिप्त है।