News Room Post

Punjab: चुनाव से ठीक पहले AAP को बड़ा झटका, बठिंडा ग्रामीण से विधायक रूपिंदर कौर रूबी ने पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा

kejriwal

नई दिल्ली। कुछ ही समय में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने है लेकिन इससे ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। बठिंडा ग्रामीण से विधायक रूपिंदर कौर रूबी ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। रूपिंदर कौर रूबी ने इसकी जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ ही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान को इस्तीफे की जानकारी दी है।

दूसरी ओर गुरदासपुर में कांग्रेस पार्टी को भी बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को रमन बहल ने एसएसएस बोर्ड (पंजाब) के चेयरमैन के पद से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। रमन बहल को आप के पंजाब प्रधान भगवंत मान और प्रवक्ता राघव चड्डा ने पार्टी में शामिल करवाया। रमन बहल के आप में शामिल होने के बाद अब गुरदासपुर में राजनीति के समीकरण बदलने की संभावना जताई जा रही है।


उम्मीद जताई जा रही है कि आप (AAP) रमन बहल को टिकट भी दे सकती है। वहीं, आप में शामिल होने के बाद रमन बहल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी जिस लड़ाई और सोच को लेकर चली थी, उससे भटक गई है। यही कारण है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के साथ जाने का फैसला लिया। अरविंद केजरीवाल मुद्दों पर बात करते हैं।”

Exit mobile version