News Room Post

Caste Census: नीतीश कुमार को पटना HC से बड़ा झटका, जातीय जनगणना पर लगाई अंतरिम रोक

पटना। दिल्ली की गद्दी का सपना देख रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बड़ा झटका लगा है। बिहार में जातीय जनगणना को लेकर पटना हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। जातीय जनगणना पर रोक लगाने की मांग को लेकर दायर की गई याचिका पर गुरुवार (4 मई) को पटना हाई कोर्ट ने निर्णय लिया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले इसी मामले में बिहार सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर में साफ तौर पर ये कहा गया था कि तीन दिन में सुनवाई कर पटना हाई कोर्ट इस मामले में अंतरिम आदेश देना अनिर्वाय है। बिहार सरकार की ओर से महाधिवक्ता पीके शाही पटना हाई कोर्ट में अपनी दलील रख रहे थे। जाहिर तौर पर अब इस पूरे मामले में नीतीश कुमार को बड़ा झटका महसूस हुआ होगा।

 

Exit mobile version