News Room Post

Lawrence Bishnoi: ‘हिट लिस्ट में सलमान का पहला नंबर’, NIA के सामने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कबूलनामा

नई दिल्ली। एनआईए की पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने कई बड़े कबूलनामे किए है। मर्डर, फिरौती से लेकर अपनी हिट उसने एनआई को बताई है। इसके साथ ही गैंगस्टर ने लॉरेंस बिश्नोई ने ये बताया उसने किसको कैसे, कब और क्यों किस तरीके से मारा जाएगा। ये सब चीजें बिश्नोई ने एनआईए के सामने पूछताछ में कबूलनामा किया है। बता दें कि इस हिट लिस्ट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान समेत कई लोगों के मारने की बात कही है। इस हिट लिस्ट में सलमान खान का नाम पहले नंबर है। नआईए को पूछताछ में उसने बताया कि हर हाल में एक्टर सलमान खान को मारना चाहता है। लॉरेंस बिश्नोई लगातार सलमान खान का नाम लेता रहा है। इस पूछताछ में गैंगस्टर ने कबूल किया है।

बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के अनुसार, फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ कि शूटिंग के दौरान एक्टर सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था। बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करते है और यही कारण है कि लॉरेंस बिश्नोई एक्टर को मारना चाहता है। इसके अलावा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में दूसरा नंबर मूसेवाला का मैनेजर रह चुका शगुनप्रीत का है। लॉरेंस का दावा है कि शगुनप्रीत के घर पर ही उसके साथ की हत्या की साजिश रची गई थी। जिसका बदला लेने के लिए उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई।

इसके अलावा NIA की पूछताछ में गैंगस्टर ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। एनआईए की पूछताछ में उसने कहा कि गोल्डी बराड को 50 लाख रुपये दिए गए। इसके साथ में उसने बताया कि गोल्डी बराड़ ने जिगाना पिस्टल अमेरिका से उसके पास पहुंची थी। जिसे उसने गोगी गैंग तक पहुंचाई। बता दें कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्याकांड को जिन शूटरों ने अंजाम दिया था तीनों शूटर ने पुलिस के सामने ये बात कबूल की थी कि गोगी गैंग ने ही वो जिगाना पिस्टल उन तक पहुंचाई थी।

बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में पहले नंबर पर सलमान खान, दूसरे पर शगुनप्रीत , तीसरे में मनदीप धालीवाल (लक्की पटियाल का गुर्गा), कौशल चौधरी, अमित डागर, सुखप्रीत सिंह बुद्धा, लक्की पटियाल समेत 10 लोगों के नाम शामिल है।

Exit mobile version