News Room Post

Woman Cricketer Dead Body: महिला क्रिकेटर के सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा, भाई ने बताया- पैसे लेकर हो रहा था टीम में सिलेक्शन

Woman Cricketer Dead Body: मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए राजश्री स्वाईं के कजिन भाई ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये।उन्होंने बताया कि घटना से पहले उनकी राजश्री से बात हुई थी

नई दिल्ली। ओडिशा के कटक शहर में मिली एक महिला क्रिकेटर लाश का मामला गरमा जा रहा है। महिला  क्रिकेटर का नाम राजश्री स्वांई था जो 11 जनवरी से लापता थी, राजश्री की बॉडी घने जंगलों से बरामद की गई थी। पहले मामले को लेकर सुसाइड की बात कही जा रही थी लेकिन अब मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि राजश्री को इस बात की जानकारी मिली थी कि टीम में खिलाड़ियों का सिलेक्शन पैसों के आधार पर किया जा रहा है।

राजश्री के भाई ने किया बड़ा खुलासा

मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए राजश्री स्वाईं के कजिन भाई ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये।उन्होंने बताया कि घटना से पहले उनकी राजश्री से बात हुई थी और उन्होंने बताया था कि टीम में पैसे लेकर सिलेक्शन हो रहा है और उसको रिजेक्ट कर दिया गया है। राजश्री ने कहा था कि वो कोच और ओसीए टीम से बात करेगी कि बार-बार उसे रिजेक्ट क्यों किया जा रहा है। भाई ने बताया कि इस मुद्दे पर दोबारा बात करने के लिए मैंने राजश्री से कांटेक्ट किया लेकिन उसका फोन नहीं लगा। वो कभी भी सुसाइड जैसा कदम नहीं उठा सकती है क्योंकि वो बहुत ही मजबूत महिला थी।

परिवार का आरोप- हत्या है ये

गौरतलब है कि राजश्री के परिवार के परिवार का भी आरोप है कि वो कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकती है। उसका मर्डर हुआ है लेकिन पुलिस इसे सुसाइड बताने पर तुली है जबकि राजश्री के शरीर पर कई चोटों के निशान भी मिले हैं। परिवार ने कहा कि सुसाइड करने पर आंख पर चोट का निशान कैसे आया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हर एंगल से मामले को खंगालने की कोशिश कर रही है।

Exit mobile version