News Room Post

Umesh Pal Murder Case : उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अतीक के बेटे असद को इस शख्स ने हत्याकांड से पहले भेजी थीं फोटोज

umesh pal

अतीक के खिलाफ अगवा करने का आरोप लगाने वाले उमेश पाल की फाइल फोटो।

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में हत्या किए जाने के बाद अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक उमेश पाल पर गोलियों की बौछार करने वाले असद और वकील के बीच की चैट वायरल हो गई है। इस चैट में एडवोकेट खान सौलत हनीफ ने असद को उमेश पाल की हत्या से ठीक पांच दिनों पहले उमेश की कुछ तस्वीरें चैट पर भेजी थीं। मालूम हो कि अतीक और अशरफ की हत्या से पहले अतीक के बेटे असद का यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया था। असद के साथ उसके साथी शार्प शूटर गुलाम को भी ढेर किया गया था।

आपको बता दें फरवरी में प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी घटना में असद भी गोली चलाते हुए देखा गया था। इसके अलावा, गुड्डू मुस्लिम बम मारता दिखाई दिया था। गुड्डू अभी फरार चल रहा है। इस हत्या से ठीक पांच दिन पहले यानी 19 फरवरी को असद के वकील सौलत हनीफ ने उमेश पाल की कुछ तस्वीरों को असद को भेजा था। इसके पांच दिनों के बाद उमेश को मौत के घाट उतारा था।

गौरतलब है कि इसी मामले में सौलत हनीफ को भी उम्रकैद की सजा दी गई है और वह इस समय नैनी जेल में सलाखों के पीछे बंद है। झांसी में असद-गुलाम का हुआ था एनकाउंटर 24 फरवरी को हुई घटना के बाद से यूपी एसटीएफ और यूपी पुलिस के निशाने पर अतीक अहमद और उसके परिवार से जुड़े कई सदस्य थे। अरबाज और उस्मान नामक आरोपियों को कुछ ही दिनों के भीतर मार गिराया गया था, जबकि असद और गुलाम अन्य के साथ फरार हो गए थे। अतीक और अशरफ दोनों को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल मेडिकल के लिए लाया गया था। इसी दौरान, मीडिया के रिपोर्टर ने उनसे कुछ सवाल किए। जवाब देने के दौरान ही अतीक और अशरफ को तीन शूटरों ने गोलियों से छलनी कर दिया था।

Exit mobile version