News Room Post

Saddam Sheikh: लादेन को आदर्श मानने वाले सद्दाम का बड़ा खुलासा, फ्रांस, जर्मनी की तरह भारत में ट्रक से करना चाहता था आतंकी हमला

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने  संदिग्ध आतंकवादी सद्दाम शेख के संबंध में महत्वपूर्ण सबूतों का खुलासा किया है, जो कथित तौर पर फ्रांस और जर्मनी में ट्रक घटनाओं की याद दिलाने वाले हमले की योजना बना रहा था। सद्दाम की पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान उसके कब्जे से एक वीडियो बरामद हुआ, जो उसके इरादों को जाहिर करता है।

ओसामा बिन लादेन और जाकिर मूसा को अपना आदर्श मानने वाले सद्दाम शेख ने एटीएस से पूछताछ के दौरान अपनी खौफनाक साजिश का खुलासा किया। उसने फ्रांस और जर्मनी में हुई घटनाओं की तरह ट्रक के जरिए किसी इलाके में हमला करने की प्लानिंग की थी। यह खुलासा सद्दाम शेख से रिमांड के दौरान एटीएस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान हुआ। यह पता चला कि सद्दाम डेली बेसिस पर ट्रक हमलों को अंजाम देने के तरीके दिखाने वाले वीडियो देखता था। एटीएस ने सद्दाम शेख के मोबाइल फोन से ऐसे वीडियो भी सफलतापूर्वक बरामद किए, जिनमें फ्रांस और जर्मनी में इसी तरह के हमलों के कारण बड़े पैमाने पर दहशत और हिंसा की घटनाएं घटित हुई थीं।

मूल रूप से गोंडा का रहने वाला सद्दाम शेख कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कंपनी में ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करता था। यह उसके जॉब स्ट्रक्चर के अंदर शामिल था कि उसे एक ट्रक तक पहुंच प्राप्त हुई थी, जिसका उपयोग वह घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बड़ी हिंसा को अंजाम देने के लिए करना चाहता था। सद्दाम शेख को उत्तर प्रदेश एटीएस ने 2 जुलाई को गिरफ्तार किया था। वह वर्तमान में 14 दिनों की पुलिस हिरासत में है, जिसके दौरान उसकी योजनाओं की पूरी जानकारी को उजागर करने के लिए आगे की पूछताछ और जांच की जाएगी।

 

Exit mobile version