News Room Post

Terror Link: गुजरात में पाकिस्तान की तरफ से बड़ी घुसपैठ, आतंक से हो सकता है रिश्ता

BSF Dogs

अहमदाबाद। पाकिस्तान की ओर से गुजरात के भुज में बड़ी घुसपैठ की घटना सामने आई है। यहां सुरक्षा बल और सेना का ऑपरेशन जारी है। मौके से 6 पाकिस्तानियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान की 11 नौकाएं भी बरामद हुई हैं। गिरफ्तार पाकिस्तानियों से पूछताछ की जा रही है। साल 2008 के बाद इस तरह की बड़ी घुसपैठ की वजह आतंकवाद से रिश्ता भी हो सकती है। गिरफ्तार पाकिस्तानियों के साथियों की तलाश में अभी भी एक्शन जारी है। बीती 9 फरवरी को भुज के हरामी नाला इलाके में पाकिस्तानियों की घुसपैठ का पता चला था। इसके बाद 300 वर्ग किलोमीटर इलाके में सेना के कमांडो और बीएसएफ ने तलाशी अभियान छेड़ा है।

सेना और बीएसएफ के ऑपरेशन मे 30 घंटे बाद 6 पाकिस्तानी गिरफ्तार किए जा सके। बीएसएफ ये पता लगा रही है कि ये लोग पाकिस्तान के किस इलाके से आए हैं और इतनी बड़ी तादाद में यहां आने का मकसद क्या था। खाड़ी के इलाके में इसी तरह के और घुसपैठियों के बारे में पता करने के लिए तलाशी अभियान अब भी चल रहा है। इसके अलावा बीएसएफ ने अपने मुखबिर भी लगाए हैं और इलाके के हर गांव में भी पता किया जा रहा है। गुजरात फ्रंटियर में बीएसएफ के आईजी जीएस मलिक ने मीडिया को बताया कि गश्त के दौरान एक ड्रोन भेजा गया था। ड्रोन के कैमरे से हरामी नाला इलाके में नौकाओं का पता चला। जिसके बाद वहां जवान पहुंचे और सेना के कमांडो के साथ अभियान छेड़ा गया।

बता दें कि साल 2008 में पाकिस्तान से इसी तरह आतंकवादी नौका के सहारे मुंबई में घुस आए थे। इन आतंकवादियों की संख्या 11 थी। इनमें से कसाब को छोड़कर बाकी सभी मारे गए थे। करीब 4 दिन तक आतंकवादियों ने मुंबई में दहशत फैलाई थी और तमाम लोगों की जान भी ली थी। इसके बाद से ही तटरक्षक बल और नौसेना ऐसी गतिविधियों पर नजर रखती है। बावजूद इसके 11 नौकाओं में पाकिस्तानी गुजरात में घुसपैठ करने में सफल रहे। इसे लेकर उच्चस्तर पर मंथन चल रहा है। गुजरात का क्रीक इलाका और भुज, पाकिस्तान के कराची के काफी पास हैं। कराची से ही नौका के जरिए मुंबई में भी आतंकी पहुंचे थे।

Exit mobile version