News Room Post

योगी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आई बड़ी जानकारी, इन लोगों की हो सकती है छुट्टी!

Yogi Sarkar

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की खबरें कुछ दिन पहले तक खूब चर्चा में रही। वहीं इन खबरों पर विराम लगता दिख रहा था कि अब फिर से इसकी सुगबुगाहट हो गई है। बता दें कि ऐसी खबरें सामने आई हैं कि योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है। इसमें नए मंत्रियों को जुलाई के अंतिम सप्ताह तक शपथ दिलाए जाने की जानकारी मिली है। इसके अलावा माना जा रहा है कि इस विस्तार में कुछ पुराने लोगों की छुट्टी भी हो सकती है। बता दें कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के समीकरण को भी ध्यान में रखा जाएगा। वहीं इस विस्तार को लेकर बताया जा रहा है कि जल्‍द ही भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल बैठक कर सकते हैं।

ऐसे लोगों की हो सकती है छुट्टी

इसी महीने के आखिरी हफ्ते में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जानकारी मिली है कि योगी कैबिनेट से उन लोगों की छुट्टी की जा सकती है जिनका रिपोर्ट कार्ड अच्छा नहीं है। बता दें कि यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सीएम योगी के मंत्रिमंडल में जल्‍द ही फेरबदल होने की संभावना है। सरकार में मंत्रिमंडल के जिन सदस्‍यों का रिपोर्ट कार्ड अच्‍छा नहीं है उनकी जगह नए चेहरों को जिम्‍मेदारी दिए जाने की काफी चर्चा है।

यह ठीक उसी तरह माना जा रहा है जैसा हाल ही में मोदी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद का विस्‍तार किया था। इसमें उन मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया, जिन्होंने उम्मीद के मुताबिक काम नहीं किया था।

वहीं मोदी सरकार में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी चुनाव को भी खास तरजीह मिली। अगले साल चुनावों को देखते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल में सात नए चेहरों को जगह मिली थी। इनमें अपना दल की अनुप्रिया पटेल, मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर, भानु प्रताप वर्मा, बीएल वर्मा, एसपी सिंह बघेल, अजय मिश्र और पंकज चौधरी शामिल रहे।

Exit mobile version