News Room Post

Parambir Singh Letter Case: वाजे और अनिल देशमुख की मुलाकात को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, ‘लीक’ हुई Whatsapp चैट पर मचा बवाल

Param Bir Singh Chat anil deshmukh

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) द्वारा लिखी गई चिट्ठी वाले मामले में अब लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। बता दें कि एंटीलिया केस (Antilia case) के बाद महाराष्ट्र सरकार पर आफत का दौर शुरू हो चुका है। वहीं इस बीच एक Whatsapp चैट सामने आई है, जिसको लेकर बताया जा रहा है कि, ये चैट परमबीर सिंह और ACP संजय पाटिल के बीच हुई बातचीत की है। जिसमें मुंबई के 1750 व अन्य प्रतिष्ठानों से 3-3 लाख उगाही की बात कही गई हैं। वहीं एंटीलिया केस के मुख्य आरोपी सजिन वाजे(Sachin Waze) और महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख(Anil Deshmukh) के बीच हुई मुलाकात को लेकर भी इस वायरल चैट में जिक्र किया गया है। बता दें कि इस चैट से पता चल रहा है कि परमबीर सिंह ने ACP पाटिल से पूछा कि, वाजे और HM(गृह मंत्री) सर की बैठक की तारीख़ क्या थी? तो जवाब में पाटिल ने कहा कि फरवरी से ख़त्म होने से पहले मुलाकात हुई थी।

देखिए चैट में क्या है-

जहां वाजे से मुलाकात को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर सवाल खड़े हो रहे हैं तो वहीं 22 मार्च को NCP प्रमुख शरद पवार ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, “अनिल देशमुख पर लगे आरोप में दम नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व कमिश्नर के पत्र में उन्होंने जिक्र किया है कि फरवरी महीने में उन्हें कुछ अधिकारियों से गृह मंत्री के फलां निर्देशों की जानकारी मिली थी, 5 से 15 फरवरी तक देशमुख कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती ​थे।”

बता दें कि इस मामले में परमबीर सिंह का कमिश्नर के पद से ट्रांसफर कर दिया गया है। अब उन्हें होम गार्ड विभाग में शिफ्ट कर दिया गया है। इसे लेकर पूर्व कमिश्नर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। परमबीर सिंह ने अपनी याचिका में अनिल देशमुख के घर का सीसीटीवी फुटेज ज़ब्त करने की भी अपील की है। परमबीर सिंह का कहना है कि जो उन्होंने आरोप लगाए हैं, उनकी जांच की जानी चाहिए।

गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मुंबई पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया था। मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को उनके पद से हटा दिया गया था और उन्हें होम गार्ड विभाग में शिफ्ट कर दिया गया था। इसके साथ ही मुंबई पुलिस के कई और आला अधिकारियों के पद और विभाग बदले गए।

बता दें कि परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में परमबीर सिंह ने एंटीलिया केस (Antilia case) में फंसे मुंबई पुलिस के बर्खास्त एपीआई सचिन वाजे (Sachin Waze) और राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को लेकर सनसनीखेज दावा किया था।

इस चिट्ठी में उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि उन्होंने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपये हर महीने कलेक्ट करने को कहा था। उन्होंने लिखा कि मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के इंटेलिजेंस यूनिट की जिम्मेदारी संभालने वाले सचिन वाजे को गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पिछले कुछ महीनों के दौरान अपने आधिकारिक आवास ज्ञानेश्वर पर कई बार बुलाया था। वाजे को बार-बार गृह मंत्री के लिए पैसा इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया था।

Exit mobile version