News Room Post

UP Election: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर, सीएम चेहरे को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने देखिए क्या कहा?

swami prasad maurya CM Yogi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी में कुछ दिन पहले तक मंथन का दौर चल रहा था कि आखिर अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा। हालांकि कयासों के बीच ये भी तय माना जा रहा था कि, मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ही नेतृत्व में भाजपा यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। वहीं प्रदेश सरकार की कैबिनेट में ही कुछ नेता ऐसे थे जो सीएम चेहरे को लेकर आलाकमान की दुहाई दे रहे थे। उनका कहना था कि इसका फैसला पार्टी आलाकमान करेगी। वहीं इसमें स्वामी प्रसाद मौर्य और केशव प्रसाद मौर्य जैसे नाम भी शामिल थे, जो योगी के नाम पर अपनी मुहर लगाने से बच रहे थे। फिलहाल आलाकमान की तरफ से इस बात के लिए कोई शंका नहीं है कि भाजपा योगी के नाम पर अपना अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इस संबंध में गुरुवार को बड़ी खबर सामने आई। बता दें कि निजी न्यूज चैनव टीवी9 भारतवर्ष से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब साफ कर दिया है कि भाजपा अगला चुनाव योगी की अगुवाई में ही लड़ेगी।

वहीं इसी साल जून में स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बयान में कहा था कि, सीएम चेहरे का फैसला केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा। उन्होंने कहा था कि साल 2022 में मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला आलाकमान करेगा। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हो सकते हैं और कोई नया चेहरा भी हो सकता है। इस पर मुहर विधायक दल की बैठक में लग सकती है।” उन्होंने कहा था कि कुछ भी हो सकता है।

वहीं इसी तरह का बयान केशव प्रसाद मौर्य की तरफ से दिया गया था। वहीं एके शर्मा जोकि पीएम मोदी के करीबियों में गिने जाते हैं, उनका एक जून के महीने में सामने आया था, जिसमें योगी आदित्यनाथ को लेकर साफ कर दिया था कि आलाकमान योगी के ही चेहरे से अगला यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। यूपी के नए उपाध्यक्ष एके शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नाम एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा था कि, “मुझे विश्वास है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को पहले से भी अधिक सीटें प्राप्त होंगी।”

Exit mobile version