नई दिल्ली। आखिरकार वो घड़ी आ ही गई, जिसका सभी स्कूली छात्रों को बेसब्री से इंतजार रहता है। जिस दिन को खुशगवार बनाने के लिए सभी छात्र न जाने कितने ही रातें जागते हैं और न जाने अपने कितने ही ख्वाहिशों की कुर्बानियां देते हैं। क्या आप समझें हम किसकी बात कर रहे हैं। जी बिल्कुल सही पहचाना आपने। हम परीक्षा परिणामों की ही बात कर रहे हैं, जिसे खुशगवार बनाने के लिए सभी छात्र दिन रात परिश्रम करते हैं। दरअसल, खबर है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं टर्म-1 का रिजल्ट जारी कर दिया है।
इससे पहले बोर्ड की तरफ से शनिवार को टर्म 1 कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया था। 10वीं का भी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं जारी किया गया था। बोर्ड की तरफ से स्कूलों को थ्योरी परीक्षा के अंक पहले ही भेज दिए गए थे। आपको बताते चलें कि सीबीएसई टर्म 1 कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थीं। वहीं, कक्षा 12 के लिए टर्म 1 की परीक्षाएं 1 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित की गईं थी। परीक्षा करीब 35 लाख छात्र शामिल हुए थे। ध्यान रहे कि विगत 26 अप्रैल 12वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिनके परिणाम आज यानी की गुरुवार को घोषित होने जा रहे हैं।