News Room Post

Satyapal Malik :पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक को हिरासत में लिए जाने की उड़ी अफवाह, पुलिस ने बताया असली सच ?

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मालिक बीते कई दिनों से अपने सरकार विरोधी बयानों और इंटरव्यू में दिए गए बयानों को लेकर चर्चाओं में थे, और अब खबर है कि सत्यपाल को उनके निवास सोम विहार आर के पुरम से हिरासत में लिया है। इसके साथ ही उनके आर के पुरम थाने में ले जाया गया है। आज उन्हें समर्थन देने वेस्ट UP, हरियाणा, राजस्थान से कई खाप चौधरी आए थे। सत्यपाल मलिक इनके लिए भोजन बनवा रहे थे। पुलिस ने टैंट हटवाया, सभी को कस्टडी में लिया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल के आवास पर आज किसान संगठनों के खाप पंचायत के नेताओं की बैठक आयोजित की गई थी। वहीं अभी तक जो जानकारी इस बारे में आ रही है उसके मुताबिक कुछ किसान नेता अलग थाने ले जाए गए है। पुलिस द्वारा थाने ले जाए गए नेताओं में किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूँनी भी शामिल हैं। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि मालिक के साथ इन नेताओं की गिरफ्तारी की वजह क्या है।

दिल्ली पुलिस ने बताया खबरों को अफवाह

हालांकि इस बीच दिल्ली पुलिस का भी इस पूरे मामले पर ताजा बयान आया है, दिल्ली पुलिस के मुताबिक मीडिया पर इस तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को हमारे द्वारा गिरफ्तार किया गया है पर, सच्चाई तो ये है कि वो खुद अपने समर्थकों के साथ आर के पुरम थाने पहुंचे हैं। वो अपनी मर्जी से जब जाना चाहें जाने के लिए स्वतंत्र हैं।

 


लेकिन इससे पहले उन्हे उनके दिए गए बयान पर सीबीआई ने कुछ जानकारी लेने और पूछताछ के लिए 26 अप्रैल को बुलाया है। यह जानकारी आरएलडी नेता रोहित अग्रवाल ने ट्विटर पर साझा की है। गौरतलब है कि रोहित अग्रवाल ने ट्वीट में कहा, कि जम्मू के पूर्व गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक की गिरफ्तारी संवैधानिक रूप से ठीक नहीं है। उन्होंने सरकार को भी निशाने पर लेते हुए कहा, कि मौजूदा सरकार भयभीत है। अब तो ऐसा लगता है कि आपने सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का प्रयास भी किया तो सरकार आपका दमन कर देगी।

देखिए क्या बोले सत्यपाल मालिक

Exit mobile version